अगले साल खरीदना चाहते है नई कार ?? तो जल्द लॉन्च होगी ये ADAS कारे

अगर आप भी अगले साल परिवार के लिए नई कार्र खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे की अगले साल कई जबरदस्त कार लॉन्च होने वाली है।अगले साल एडस सेफ्टी फीचर्स से लेंस कारे लॉन्च होगी।जिसको आप विकल्प के तोर पर चुन सकते है।तो आइये जानते है इनके बारे में ALSO READ : खरीदना चाहते है सेफ्टी वाली कारे,तो इन कार में कूट कूट कर भरा है लोहा 7 सीटर है यह SUV
किआ सॉनेट फ़ैलीफ्त में खास क्या होगा ??
अगले साल के शुरुआत में किआ सॉनेट का फेसलिफ्ट मॉडल पेश हो सकता है।ये गाड़ी पहले से ज्यादा एडवांस होने के लिए तैयार है। पार्शियली केमोफ़्लैग्ड किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के टीजर से पता चला की इसमें ड्यूल टन अलॉय व्हील का एक नया सेट,शार्क फिन एंटीना और है माउंटेड स्टॉप लेप मिलेगा।इस एसयूवी के पिछले हिस्से में एलईडी इंसर्ट के साथ बिलकुल नए एलईडी टेल लेप की झलक दी गयी है जो किया सेल्टोस फेसलिफ्ट के समान दीखते है।
इसके इंजन की बात करे तो मौजूदा मॉडल की तरह 1.2 लीटर न पेट्रोल इंजन ,10 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन से लेस होने की उम्मीद है।भारतीय बाजार में ये टाटा नेक्सॉन,मारुती सुजुकी फ्रांस,मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा,महिंद्रा xuv 300 जैसी कारो को टक्करर देगी।
महिंद्रा थार 5 डोर
मारुती जिम्मी के लॉन्च होने के बाद थार लवर्स 5 डोर थार का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।महिंद्रा थार 5 डोर को अगले साल भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।महिंद्रा थार 5 डोर मोजुद्द 3 डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा केबिन स्पेस और बेहतर ड्राइविंग आनद प्रदान करेगी। ऑफरोडर एसयूवी में 2.2l टर्बो डीजल या 2.0l टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।इसे ड्रायवतेब ऑप्शनों के साथ पेश किये जाना है।