जब टाटा के नेनो और हुंडई की वेन्यू कार की हुई टक्कर तो बिगाड़ दी सूरत

अक्सर सड़क पर सड़क दुर्घटना देखने को मिलती है।इस दुर्घटना के कारण कई लोगो को गंभीर छोटे भी आती है।ऐसे में सावधान रहना काफी जरुरी होता है।कई ऐसे होते है जो अक्सर सड़क दुर्घटना से किसी वाहन की ताकत का अंदाजा लगा लेते है।वही हुंडई वेन्यू और टाटा नैनो के बिच एक दुर्घटना जिसका इस्तेमाल कई लोग वाहन की ताकत निर्धारित करने के लिए कर रहे है। also raed : हुंडई एक्टर suv के लुक से उठा पर्दा,सेफ्टी के मिलेंगे 6 एयरबैग,लॉन्च से पहले कंपनी ने किया खुलासा
टाटा नेनो इंडिया की सबसे चर्चित कारो में से एक है।टाटा नेनो कंपनी का एबिशियन्स प्रोजेक्ट थी। लॉन्च के कुछ समय बाद धीरे धीरे इस कार की पॉपुलेरिटी कम होती गयी। एक समय आया जॉब कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया।लेकिन यह कार आज भी चर्चा में है।हाल ही में एक सड़क दुर्घटना के चलते यह कार फिर से चर्चा में है।
वेन्यू नेनो की टक्कर
टाटा की नेनो और हुंडई की वेन्यू के बिच टक्कर हो गयी।इसका एक वीडियो समाने आया है।वीडियो के अनुसार हुंडई वेन्यू टाटा नैनो के पिछले हिस्से से टकराई।टक्कर के असर से वेन्यू के फ्रंट एन्ड को काफी नुकसान हुआ ह और वीडयो में एयरबैग देखने को मिल रहे है। टाटा नेनो के पिछले हिस्से को भी काफी नुकसान हुआ है और टक्कर से रियर एक्सल टूट गया है।वीडियो के अनुसार इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।
नेनो की सेफ्टी रेटिंग जीरो
टाटा नैनो ,जिसे ग्लोबल NCAP टेस्ट में जीरो स्टार मिला था ,के पास क्रम्पल जॉन लगाने के लिए ज्यादा जगह नहीं हो सकती है।उन वाहनों में जहा क्रम्पल जॉन शामिल है।दुर्घटना का प्रभाव वाहन के अंडर बैठे यात्रियों पर काफी होता है।साथ ही बिना क्रम्पल जॉन वाली करो को बहार से जितना लगता है उससे कही ज्यादा नुकसान हो सकता है।जहा टाटा नेनो को ज्यादा नुकसान हुआ है जबकि हुंडई वेन्यू को को भारी नुकसान हुआ है।