BMW,ऑडी जैसी लग्जरी कार ने क्यों नहीं लग सकती CNG किट ?? जानिए इसके पीछे का कारण

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार काफी बड़ा है और पिछले कुछ सालो से यहाँ पुरानी लग्जरी कारो का बाजार बढा है।कम दाम में पुरानी लग्जरी कार काफी खरीदी जा रही है। इतना ही नहीं लोग उनमे cng किट लगाकर चला रहे है। हाल में कंपनिया इसकी इजाजत नहीं देती है और ये कई मायनो में गलत है। तो आइए जानते है लक्ज़री कार में cng किट क्यों नहीं लगा जाती है और इसका क्या नुकसान हो सकता है। also read : लंबे समय से बंद पड़ी है कार ?? तो इसे स्टार्ट करने के लिए फॉलो करे इन टिप्स को
लक्ज़री कार में को नहीं लगती cng किट ??
महंगी और लग्जरी करो में cng किट नहीं होने की कई बड़ी वजह है।इससे कार की परफॉर्मेंस से लेकर डायमेंशन तक पर नेगेटिव असर पड़ता है।अगर हम लग्जरी कार में सीएनजी किट लगाएगे तो उनकी परफॉर्मेंस ,डायमेंशनल कंडीशन और बूट स्पेस पर सीधा असर होता है।
परफॉर्मेंस पर पड़ता है असर
मेरकेडेस ,BMW और ऑडी जैसी लग्जरी कार निर्माता कंपनी अपने वाहनों के परफॉर्मेंस,डिजाइन और डायमेंशन के लिए मशहूर है।इन गाड़ियों में 4 सिलंडर से लेकर 8 सिलेंडर और उससे भी ज्यादा शक्तिशाली इंजनों का प्रयोग किया जाता है।ऐसे में अगर इन गाड़ियों में cng किट लगाई जाती है,तो उसका परफॉर्मेंस तो कम होगा ही साथ में कार के इंजन को भी नुकसान पहुंचेगा और आप ज्यादा पैसे खर्च करके भी लग्जरी फील नहीं ले पाओगे।
बूट स्पेस कम होगा
आज - कल कार के अंदर बूट स्पेस होना काफी जरुरी हो गया है।लग्जरी सेडान में इसको लेकर हमेशा समस्या रहती है।ऐसे में अगर आप कार के बूट में सीएनजी सिलेंडर लगाएगे,तो सामान रखने को कोई जगह नहीं बचेगी और इसकी शोभा भी खराब हो जाएगी।