जानिए,बारिश में कार और बाइक के टायर क्यों होते है स्लिप ??

बारिश का मौसम है।इस मौसम में आपके गाड़ी स्लिप होने की कारण से दुर्घटना होने की कई खबर सुनी और पढ़ी होगी।ऐसे में अगर आप भी बारिश के मौसम में गाड़ी से यात्रा करने वाले है तो आपको बारिश के मौसम में गाड़ी के टायर स्लिप होने का कारण जान लें चाहिए।जिससे आप सुरक्षित यात्रा कर सके। also read : सिट्रोएन eC3 EV हुई महंगी,जानिए कीमत के बारे में
बारिश के मौसम में सड़क पर जमी हुई मिटटी नरम हो जाती है इसी वजह से तेज रफ़्तार वाहन अचानक ब्रेक लगाने के कारण से स्लिप हो जाते है।ऐसे में इससे बचने के लिए कुछ सरल टिप्स है जिनकी मदद से बारिश के समय यात्रा करते समय बहुत काम आए।तो आइए जानते है इसके बारे में।
क्यों स्लिप होते है वाहन के टायर
बारिश के मौसम में पानी गिरने से सड़क पर जमी मिटटी कीचड़ में बदल जाती है और सड़को पर फिसलन जैसी समस्या बन जाती है।ऐसे में आप तेज रफ़्तार या नार्मल स्पीड में भी अचानक ब्रेक लगाते है तो टायर और सड़क के बिच में गृप नहीं बनने के कारण से टायर स्लिप करते है।ऐसे में बारिश के मौसम में सली स्पीड में वाहन ड्राइव करना चाहिए।
पानी वाले गड्डो और पानी से भरे हुए स्थान से बचे
वाहन ऐसी जगह पर आसानी से बेकाबू हो हेट है जहा पानी भरा हुआ होता है। क्युकी यह पानी की हल्की सी परत बनने के कारण होती है।इसलिए ऐसी जगहों से बचे।
हाई क्वालिटी का टायर इस्तेमाल करे
अपने टायर को नियमित अंतराल पर बदलते रहे। भीगी सड़को पर घिसे हुए टैरो वाला वाहन खतरनाक साबित हो सकता है।यह बारिश वाले इलाको में रहने वाले लोगो के लिए जरुरी है।जब भी आप वाहन का ऑयल बदलवाए तो वाहन के लगभग 11,000 किलोमीटर चलने के बाद अपने वाहन के टायर को रोटेट करे और बेल्स करे।