क्या अप्रैल से शुरू होगा 5 दरवाजे वाली Maruti jinmy का प्रोडक्शन ?? हर साल एक लाख यूनिट गाड़ी बनाने का लक्ष्य

 
h

अगर आपने मारुती जिम्री की बुकिंग की है या फिर इसे खरीदना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। 5 दरवाजे वाली मारुती जिम्री का प्रोडक्शन अप्रेल से शुरू हो सकता है।लेकिन अभी कंपनी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।ऑटो एक्सपो में पेश हुई मारुती जिम्री को अच्छी खासी बुकिंग मिली है। 

खबरों के अनुसार मारुती सुजुकी का लक्ष्य हर साल जिम्री 5 दौर की 1 लाख यूनिट बनाने का है। प्रोडक्शन वैल्यूम लगभग 66 फीसद यानि लगभग 7,000 यूनिट प्रति माह,घरेलू बाजार के लिए आवंटित किया जाएगा,जबकि शेष विदेशो में निर्यात किया जाएगा। also read : रात के समय कार ड्राइव करते हुए गाड़ियों की हाई बीम से है परेशान, तो जरूर ट्राई करे ये आसान ट्रिक

मारुती जिम्री की बुकिंग 
मारुती जिम्री 2023 की सबसे फेमस ऑफरोड एसयूवी में से एक है,जिसमे 18,000 से ज्यादा कारे पहले ही बुक हो चुकी है।खबरों के अनुसार इसकी कीमत लगभग 12 लाख रूपये हो सकती है और यह महिंद्रा थार और फाॅर्स गोरखा को टक्कर देगी।यह कार ऑल ब्लेक थीम वाले केबिन के साथ आती है।इसके डेशबोड पर 9 इंच का टचस्क्रीन,स्मार्टप्लय +प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंडॉयड ऑटो ,पैसेंजर साइड पर एक डेशबोर्ड माउंटेड ग्रेब हेंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट भी मिलता है। 

ऐसे में अगर आप अपने लिए मारुती सुजुकी जिम्री को बुक करना चाहते है तो आपको नजदीकी डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशियली वेबसाइट पर जाना होगा।अगर आप इस कार को ऑनलाइन तरीके से बुक करना चाहते है तो इसके लिए आपको नाम,पता,फोन नंबर,शहर और राज्य की जानकारी देनी होगी।इसके अलावा कार का मॉडल ,वेरिएंट और कलर सेलेक्ट करना होगा।इसके बाद बुकिंग मनी का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद ये एसयूवी आपके नाम हो जाएगी।