अभी अभी चलाना सीखी है कार तो कार ड्राइव करते समय इन बातों का खास तौर से रखे ख्याल

आपने यदि हाल ही में गाड़ी चलना सीखा है या फिर कई दिनों बाद में गाड़ी चला रहे है। क्योकि आप काफी लम्बे समय के बाद में गाड़ी चलाते है तो सड़क पर आपको थोड़ी परेशानी होती है। क्योकि कई बार लोग ओवर कॉन्फिडेंस के कारण अपनी जान को जोखिम में डालते है। इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए नए ड्राइवर के लिए कुछ खास टिप्स देने जा रहे है। तो आइए जानते है।
गति सीमा का पालन करें
आपको गाड़ी के स्टार्ट करने के बाद में उसको चौथी गेयर में चलनी है। एक बार गाड़ी पर अच्छी पकड़ पूरी होने पर आप आगे की गियरों का चुनाव करते है। गाड़ी चलाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे की आपकी गाड़ी समय सीमा के अंदर ही होनी चाहिए। ताकि आप इमरजेंसी के केस में अपनी गाड़ी पर काबू पा सके।
उचित दूरी बनाएं रखें
आपको अपनी कार और अन्य गाड़ियों के बीच में काफी दूरी बनाकर के रखनी है। आपको आगे चल रहे वाहनों में अचानक से ब्रेक लगने से सवधानी बरतनी है। ध्यान रखे एक छोटी सी गलती की वजह से आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए सदैव सामने वाले वहां से दूरी बनाये रखे।
सही लेन में ही वाहन चलाएं
हाईवे पर अलग-अलग वाहनों के गति के अनुरूप लेन निर्धारित होते है। तेज रफ्तार से लेन बदलना बहुत जरूरी है क्योंकि लगभग सभी ड्राइवर एक-दूसरे को ओवरटेक करने की जल्दी में होते हैं। गलत लेन में गाड़ी चलाना आपदा को निमंत्रण देने के समान है। लेन बदलते समय, लेन की गति सीमा में अंतर जानें और उसी के अनुसार अपनी गति बदलें।also read :क्या आप भी जानते है कार की विंडशील्ड पर क्यों होते है डॉट्स,वजह जानकर रह जाएगे हैरान