Maruti Fronx का ये रिव्यू देखकर खुली रह जाएगी आपकी आँखे, तुरंत बना लेंगे खरीदने का प्लान

भारतीय कार बाजार में दस्तक दे चुकी Maruti Suzuki की Fronx के ड्राइविंग अनुभव के साथ आज हम इसके कुछ पहलुओं के बारे में बताने जा रहे है। आपको बता दे, Maruti Suzuki Fronx में, जो आज की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Maruti Fronx में इसके प्लेटफार्म को छोड़कर बाकी सभी चीजें नई देने की कोशिश हुई है और कम्पनी इसमें काफी हद तक कामयाब भी रही है। अब बात कार के प्लेटफॉर्म की करे तो इसे Maruti Baleno से लिया गया है,जोकि अब तक के सबसे सफल प्लेटफॉर्म्स में से एक है और कंपनी इसे आगे भी जारी रख सकती है।
कार के बंपर से लेकर हेडलाइट्स और कार शीट तक को नए सिरे से डिज़ाइन किया गया है, ताकि कस्टमर्स को नया अनुभव दिया जा सके। 3995mm लंबाई, 1765mm चौड़ाई और 1550mm उंचाई के साथ ये कार साइज के मामले में बलेनो से थोड़ी बेहतर हो जाती है। Grand Vitara की तरह कार के हेडलाइट को निचे और led DRL को उपर शिफ्ट किया गया है, इससे कार का लुक और भी आकर्षक हो जाता है। 2520mm लंबे व्हील बेस के साथ फ्रॉन्क्स के दरवाजों में भी नयापन देखने को मिल रहा है। Baleno में 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता था, जो Fronx में बढ़कर 190mm हो चूका है। इससे कार की हाइट में भी इजाफा हो जाता है।
Maruti Fronx के रियर में एक फुल बॉडी टेललाइट मिल जाती है, जो कि आज के समय में लगभग सभी कंपनियां अपनी गाड़ियों में दे रही हैं। मारुती फ्रॉन्क्स में बलेनो के मुकाबले बूटस्पेस कम नजर आता है। बलेनो में मिलने वाले बूटस्पेस की क्षमता 318 लीटर थी, जो फ्रांस में 308 लीटर है। कार के बाहरी डिज़ाइन में काफी कुछ बदलने के बावजूद इंटीरियर को बलेनो की तहर रखा गया है, इसमें एक पूरा स्मार्ट डैशबोर्ड मिलता है। अन्य फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9 इंच डिस्प्ले, एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले के साथ स्मार्ट स्टीयरिंग, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा और हीटर शामिल हैं। बात करें रियर इंटीरियर की तो कार की छत थोड़ी छोटी नजर आती है, हालांकि नार्मल हाइट के साथ कोई भी बड़े ही आराम से इसमें सफर कर सकता है। वहीं लेग स्पेस भी बड़ा दिया गया है, इससे बैठने में आसानी हो जाती है।
Maruti Fronx स्पेसिफिकेशन
जैसा की आप जानते ही होंगे की Maruti Fronx में बलेनो के 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT वाले 4 सिलिंडर 1197cc के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को लगाया गया है, इसमें 6000 rpm पर 90hp की पावर और 4400 rpm पर 113nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। वहीं 3 सिलिंडर 998cc का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन दिया गया है, इसमें 5500 rpm पर 100hp की पावर और 2000-4500 rpm पर 148nm का टॉर्क देने की क्षमता है। इसके साथ 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कार के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मारुती 20kmpl से लेकर 22.8kmpl माइलेज का दावा करती है, ये कार के अलग-अलग वैरिएंट्स पर निर्भर करता है।
अगर आप भी आने वाले दिनों में एक ह्यब्रीड suv खरीदने की सोच रहे हैं तो Fronx एक बेहतर विकल्प के तौर पर देख सकते हैं। कार की बुकिंग चल रही है, इसे बुक करने के लिए आप मारुती सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर नजदीकी शोरूम विजिट कर सकते हैं। कीमत और फाइनेंस की ज्यादा जानकारी भी शोरूम ही से मिल जाएगी। also read : हुंडई जल्द पेश करेगी i30 कार,फीचर देख हर कोई रह गया हैरान