Cars Updates : अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई नई एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपके लिए थोड़ा रूकना बेहतर हो सकता है, क्योंकि दिसंबर 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मिडसाइज SUVs (Cars Updates) की एंट्री होने वाली है, जो आपके रूटीन के लिए बेहतरीन हो सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिसंबर में किन एसयूवी की एंट्री होने वाली है।
दिसंबर का महीना एसयूवी लवर्स के लिए बेस्ट साबित होने वाला है, क्येांकि दिसंबर 2025 में ऑटोमोबाइल मार्केट में मिडसाइज SUVs की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। दिसंबर में लॉन्च होने वाली ये नई कारें (SUVs Launching in December) सेफ्टी के लिहाज से बेहतरीन होने वाली है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिसंबर में कौन-कौन सी नई कारें आने वाली हैं।
नई Kia Seltos कब होगी लॉन्च
बताया जा रहा है कि नई Kia Seltos का रिवील (Kia Seltos revealed) दिसंबर 2025 में हो सकती है और इसके बाद इसे भारत के अन्य बाजारों में 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि 2019 से देशभर में Kia की पॉपुलैरिटी बढ़ाने वाली Seltos में अब बड़ा बदलाव होने वाला है। टेस्टिंग के दौरान इस एसयूवी में ऊंची नाक, नया मेष-स्टाइल ग्रिल, वर्टिकल LED हेडलैम्प और C-शेप DRLs को देखा गया है।
नई Kia Seltos के फीचर्स
फीचर्स पर गौर करें तो इस एसयूवी (Features of new Kia Seltos) के इंटीरियर में अपडेटेड मैटेरियल, बड़ा टचस्क्रीन और डिजिटल कंसोल मिलने वाला है। इस एसयूवी में वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी मिलने वाली है, लेकिन अब इसमे कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा जाने वाला है। इंजन के तोर पर इसमे 1.5 लीटर नैचुरल ऐस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल शामिल होने वाले हैं। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसमे हाइब्रिड वर्जन का भी ऑप्शन के आसार है।
डेली रूटीन के लिए बेस्ट होगी Maruti Suzuki e Vitara
आप चाहे तो मारुति सुजुकी e Vitara (Maruti Suzuki e Vitara) भी ले सकते हैं, यह एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक SUV है। मारुति की ये एसयूवी Suzuki के dedicated EV प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है। इस एसयूवी को एक बार चार्ज करने पर 500 km से ज्यादा की रेंज मिलेगी। इस एसयूवी में दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। इंटीरियर की बात करें तो इस SUV के इंटीरियर में 12.3 इंच का टचस्क्रीन, फुली डिजिटल क्लस्टर, लेवल 2 ADAS, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
Tata Harrier कब होगा लॉन्च
इसके साथ ही टाटा अपनी प्रमुख SUVs Harrier और Safari में पेट्रोल इंजन (Tata Harrier Petrol Version) को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इस एसयूवी में 1.5 लीटर चार-सिलेंडर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो तकरीबन 168 PS पावर और 280 Nm टॉर्क को जनरेट करेगा। इस एसूयवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
Tata Safari होगी लॉन्च
दिसंबर के महीने में Tata Safari की भी लॉन्चिंग (Tata Safari launching) होने वाली है और ये एसयूवी Harrier की तरह ही पेश की जाएगी। इस एसयूवी में नया 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और मैनुअल/ऑटो ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलेगा। ये एसयूवी थोड़ी सस्ती होने वाली है। इस वजह से आम लोग इसे आसानी से खरीद सकेंगे।
