सरकारी नौकरी वालों की ऐश होती है’ अक्सर ऐसा आपने किसी ना किसी को कहते सुना होगा ! सरकारी नौकरी बहुत आसान होती है क्योंकि इसमें छुट्टी ज्यादा होती है ! काम कम होता है और पैसे भी ज्यादा होता है ! इस वजह से लोग सरकारी नौकरी के पीछे भागते हैं !
लेकिन अब सरकारी नौकरी वालों को ज्यादा काम करना पड़ेगा ! उनकी छुट्टी काफी ज्यादा होती थी लेकिन अब इसमें कटौती होगी ! सरकार ने अपने कर्माचारियों की छुट्टियों को लेकर कई नियम बनाए हैं ! जिसमें बताया गया है कि सरकारी कर्मचारी लगातार अगर इतने दिन के अवकाश पर रहेंगे तो उनकी नौकरी भी जा सकती है !
केंद्र सरकार अब इसपर कमर कस चुकी है ! तो चलिए जानते हैं केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी को लेकर क्या नियम लागू किए हैं ! आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से जानकारी…..
सरकारी नौकरी करने वालों पर आएगी सामत
सरकार ने FAQ जारी किया है जिसमें कर्मचारियों की छुट्टियों से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए हैं ! इसका उद्देश्य कर्माचरियों की कंफ्यूजन को दूर कर ता है ! FAQ में अलग-अलग कैटेगरी के कर्मचारियों के इनटाइटलमेंट, लीव ट्रेवल कंसेशन, लीव इनकैशमेंट, ईएल का इनकैशमेंट, पैटरनिटी लीव जैसी कई छुट्टियां होती हैं !
जिसको लेकर सरकार ने जानकारी दी है ! FAQ में बताया गया है कि सरकार ने साफतौर पर कहा है ! कि अगर कोई कर्मचारी लगातार 5 साल से ज्यादा तक छुट्टी पर रहता है ! तो उसकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी ! उसे तुरंत नौकरी भी छोड़नी पड़ेगी ! सरकारी कर्मचारी अगर लगातार 5 साल से ज्यादा की छुट्टी लेता है !
Central Government Employees
तो उसे नौकरी से त्यागपत्र देना होगा ! सरकार ने FAQ में आगे कहा कि कर्मचारियों को लीव इनकैशमेंट की मंजूरी एडवांस में लेनी होगी ! जो एलटीसी के साथ लेना अनिवार्य होगा ! कई मामलों में समय के बाद भी लीव इनकैशमेंट लिया जा सकता है !
बच्चे की देखभाल के लिए महिलाओं को चाइल्ड केयर लीव भी मिलती है ! अगर बच्चा विदेश में पढ़ाई करता है तो उसकी देखभाल के लिए अगर महिला को वहां जाना होता है ! तो भी उसे छुट्टी मिलती है लेकिन उसकी भी एक सीमा होगी !