चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तड़का लगने में अब महज कुछ गिने चुने दिन बाकी है. 19 फरवरी को आगाज होने होने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना होने वाली है. भारत ने अचानक इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में अचानक अंतिम समय में बदलाव भी किया गया . चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है जो 20 फरवरी को खेला जायेगा.
अंतिम समय में टीम में जसप्रीत बुमराह को बाहर कर हर्षित राणा और यशस्वी को बाहर वरुण चक्रवती को टीम में शामिल किया गया. कोच गौतम गंभीर और रोहित के लिए यह बेहद अहम टूर्नामेंट होने वाला है. और बेहतरीन प्रदर्शन का दबाव भी बना हुआ है.
ऋषभ पंत पूरे चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान, बांग्लादेश न्यूजीलैंड समेत एक ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में भारत को महज 3 मैच खेलने है ऐसे में भारत एक भी मैच में रिस्क नहीं ले सकता है. और इंग्लैंड के खिलाफ मैच से रोहित अपनी प्लेइंग XI तय कर चुके है. ऐसे में जिन खिलाड़ी को खेलना है. उनका नाम तय हो चुका है. भारत के लिए विकेटकीपिंग केएल राहुल ही करेंगे. खुद गौतम गंभीर ने कहा है केएल हमारी पहली पसंद है. ऐसे में अब पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत बाहर बैठेंगे.
रोहित की प्लेइंग XI में नहीं बनता जगह
रोहित के प्लेइंग XI में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किसी एक को ही मौका मिल सकता है. वनडे विश्वकप 2023 की तरह इस बार भी केएल राहुल ही टीम के लिए विकेटकीपिंग करते नजर आयेंगे. पंत का बल्ला इस बार टेस्ट में भी नहीं चला है. वह वही कई बार लापरवाही भरे शॉट भी खेलते हुए नजर आते है. बतादें, ऋषभ पंत ने टी20 विश्वकप में भारत के लिए विकेट कीपिंग की और भारत लंबे समय बाद चैंपियन भी बना रहा .
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.