Champions Trophy 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट करो या मरो का स्थिति में है भारतीय टीम. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को अब तक निराशा हाथ लगी है. भारत के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका था लेकिन रोहित की कप्तानी में न्यूजिलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने पूरे देश का सपना तोड़ दिया. अब भारत के पास एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मौका है जिसे भारत के जख्म पर जरुर भर जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए मीटिंग शुरू हो चुकी है और कई बड़े फैसले लिए जा सकते है. एक बार फिर रोहित को वनडे फ़ॉर्मेट में होनी वाले टूर्नामेंट को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जायेगा. वही कुछ बड़े बदलाव भी नजर आने वाले है.
गिल बाहर, यशस्वी ओपनर
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम में बदलाव के जबरदस्त दबाव बन रहे है. लेकिन अभी आ रही खबरों के मुताबिक टीम में बड़ा बदलाव तो नहीं लेकिन शुभमन गिल जो भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर में उपकप्तान रहे है. लेकिन अब उन पर गाज गिर सकती है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से उनका पत्ता कट सकता है. यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन ने भारतीय टीम से गिल की ओपनिंग जोड़ी पर तलवार लटक चुकी है और अब यशस्वी बतौर ओपनर उतर सकते है. हालाँकि यशस्वी ने अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है और अब इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे मैच पहली बार खेल सकते है.
बुमराह, शमी, अर्शदीप 3 पेसर को मौका
भारतीय टीम Champions Trophy के लिए स्क्वाड में पेसर को लेकर बुरी खबर ये है कि अब तक जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर कोई अपडेट नहीं आया है. ऐसे में उम्मीद है इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रह सकते है. और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी की उम्मीद बनी है. वही इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी वनडे विश्वकप 2023 के बाद भारतीय टीम में वापसी कर सकते है. भारतीय टीम में इन दोनों पेसर की वापसी के बाद मजबूत गेंदबाजी अटैक मिल सकता है. वही टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह का वनडे सीरीज में खेलना पक्का है.
Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह,