इंडियन प्रीमियर लीग में तीन लगातार जीत हासिल करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स को पहली हार का सामना करना पड़ा।चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजों के औसत प्र्दशन की वजह से गौतम गंभीर की योजना फिट नहीं बैठी।दो लगातार हार झेलने वाली चेन्नई ने जीत हासिल करने के साथ ही अंक तालिका में मजबूती हासिल की है।दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब भी आखिरी पायदान पर है।
चन्नेई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया
सोमवार यानि 8 अप्रेल को लगातार जीत हासिल करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स का विजय रथ थम गया।चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और कोलकाता को महज 137 रन पर ही रोक दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने 17.4 ओवर में लक्ष्य 3 विकेट गवाकर हासिल कर लिया।
ऐसे में अब अंक तालिका में पहले नबर पर लगातार छार जीत हासिल करने वाली राजस्थान रॉयल्स का कब्ज़ा है।संजू सेमसन अब अकेले कप्तान बचे है जिसकी टीम का अजेय अभियान जारी है।दूसरे नबर पर कोलकाता तो तीसरे नबर पर चार में से तीन मैच जितने वाली लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम है।चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नबर पर बनी हुई है जबकि पांचवा नबर सनराइजर्स हैदराबाद का है। .
अंक तालिका में पंजाब किंग्स की टीम छत्ते नबर पर है तो वही गुजरात टाइटंस ने 7 वे नबर बनाए रखा है।हैदराबाद और पंजाब ने 4 मैच खेलने के बाद 2-2 जीत हासिल की है।गुजरात के खाते में 5 मैच के बाद 2 जीत है।तीन लगातार हार के बाद जीत दर्ज करने वाली मुंबई की टीम आठवे नबर पर है।9 वे स्थान लगातार तीन हार झेलने वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम है।सबसे निचे 10 वे नबर पर दिल्ली कैपिटल्स का नाम है।