Xiaomi ने अपना फ्लेगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है।कंपनी xiaomi 14 को भारत में पेश किया है,जो चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चूका था।चीन में कंपनी ने इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन xiaomi 14,xiaomi 14 प्रो और xiaomi 14 अल्ट्रा को पेश किया था।कंपनी ने यहाँ सिर्फ दो स्मार्टफोन पेश किये है।इस आर्टिकल में हम क्सिओमी 14 की बात कर रहे है।ये फोन महंगा है,लेकिन जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है।इसमें फ्लेगशिप ग्रेड का कैमरा और दूसरे स्पेसिफिकेशन मिलते है।
xiaomi 14 को भारत में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ पेश किया गया था। 12 gb रेम और 512 gb स्टोरेज ऑप्शन है।इसकी कीमत 70 हजार रूपये रखी गई है। xiaomi 14 की बिक्री भारत में 11 मार्च से शुरू होगी और इसे अमेज़न इंडिया और xiaomi की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
कीमत
xiaomi 14 को कंपनी ने कई कॉन्फ्रिग्रेशन और कलर ऑप्शन में पेश किया है।कंपनी इस फोन को 69,999 रूपये में पेश किया है।वही xiaomi 14 अल्ट्रा को कंपनी ने भारत में 99,999 रूपये में पेश किया है।xiaomi 14 को यूजर्स 11 मार्च से खरीद सकेंगे।ये फोन एमेजॉन फ्लिपकार्ट और mi.कॉम के साथ दूसरे प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन
xiaomi ने इस फोन को चीन में पिछले साल पेश किया था।ये हेंडसेट 6.36 इंच के LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है,जो 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।इसमें कोर्निंग गोरिल्ला गिलास victusकी प्रोटेक्शन दी गई है।रियर साइड में भी ब्रांड ने ग्लास का इस्तेमाल किया है
शाओमी 14 स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रगन 8 gen 3 पर काम करता है।इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है ,जिसका में लेस 50 mp का है।इसके अलावा 50 mp का टेलीफोटो लेस और 50 mp का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है।फ्रंट में कंपनी ने 32 mp का सेल्फी कैमरा दिया है। इसमें 4610mah की बैटरी कोर 90w का वायर्ड चार्जिंग और 60 w की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें 10 w की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।