CSK Retained Players 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन निराशाजनक रहा था और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई थी। वहीं RCB की टीम शुरुआती मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बावजूद अपने डू और डाइ मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहीं थी। हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें राजस्थान राॅयल्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। दोनों ही फ्रेंचाइजी IPL 2025 में एक अच्छे कमबैक की उम्मीद कर रहीं होंगी और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए उसी अनुसार स्ट्रेटजी तैयार कर रहीं होंगी।
इन खिलाडियों को CSK कर सकती है रिटेन (CSK Retained Players 2025 List)
अगर बीसीसीआई आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देती है, तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास अपनी टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को बनाए रखने का शानदार मौका होगा। इन खिलाड़ियों ने टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आगे भी CSK की सफलता में अहम भूमिका निभा सकते हैं। संभावित रूप से रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी की सूची में ये नाम शामिल हो सकते है:
- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)
- रवीन्द्र जडेजा
- मथीशा पथिराना
- महेन्द्र सिंह धोनी
- डेविड काॅन्वे
- शिवम दुबे
IPL 2025 CSK team players list इन्हीं खिलाड़ियों के कोर से तैयार करने की उम्मीद में है CSK फ्रेंचाइजी। CSK को उम्मीद है कि उनकी टीम इन खिलाड़ियों के ईद-गिर्द ऑक्शन टेबल पर एक मजबूत स्क्वाॅड बनाने में सफल होंगे।
RCB की टीम इन खिलाड़ियों को दोबरा रिटेन कर सकती है
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपनी टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करने पर विचार कर सकती है। इन खिलाड़ियों ने टीम को मजबूती दी है और उनके अनुभव और कौशल से RCB को आगामी सीजन में सफलता हासिल करने की उम्मीद है। संभावित रूप से रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी की सूची में ये 5 नाम शामिल हो सकते है:
- विराट कोहली
- फाफ डु प्लेसी
- मोहम्मद सिराज
- रजत पाटीदार
- विल जैक्स
नोट: IPL 2025 RCB की टीम राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल भी कर सकती है यदि RTM, IPL 2025 mega auction rules में शामिल हुए तो।
कब तक जारी हो सकता है आईपीएल 2025 शेड्यूल? (IPL 2025 Schedule)
चूंकि अगले साल की शुरुआत में ही अर्थात् फरवरी-मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी का टूर्नामेंट होना है इसलिए बीसीसीआई IPL 2025 schedule को लेकर कोई जल्दबाजी में नहीं है। आईपीएल का 17वां सीजन मार्च माह के अंत या अप्रैल माह के शुरुआती सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।