आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले भारतीय टीम (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी के चोटिल हो जाने से भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की परेशानी बढ़ गई है, भारतीय कोच के लिए फाइनल से पहले ये अच्छी खबर नही है.
भारतीय टीम (Team India) को आज फाइनल से 1 दिन पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान झटका लगा है. भारतीय टीम के इन्फॉर्म बल्लेबाज का ऐसे फाइनल से पहले चोटिल होना टीम की रणनीति के लिए सही नही है.
विराट कोहली अभ्यास के दौरान हुए चोटिल
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गये हैं. विराट कोहली का इस तरह से चोटिल होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नही है. विराट कोहली को बीते दिन अभ्यास के दौरान चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर बैठना पड़ा. विराट कोहली उसके बाद अभ्यास के लिए नही आए, उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस किया.
विराट कोहली की चोट हालांकि ज्यादा गंभीर नही है और उनके फाइनल में खेलने की उम्मीद है. पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार अभ्यास के दौरान विराट कोहली के टखने में चोट लगी है, अभ्यास के दौरान गेंद विराट कोहली के घुटने के पास लगी और वो चोटिल हो गये, जिसकी वजह से उन्होंने अभ्यास में हिस्सा नही लिया. विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Team India के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. वहीं सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 84 रनों की पारी खेली और भारत को फाइनल का टिकट दिलाया.
विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनका फाइनल में खेलना बेहद महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से टीम इंडिया और भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं.