Dearness Allowance को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज़ : भारत सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दे सकती है ! कर्मचारियों और पेंशनभोगियों महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ! अब सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है ! आमतौर पर केंद्र सरकार साल में दो बार DA बढ़ाती ( DA Hike ) है ! यह बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई में होती है ! इस बढ़ोतरी का आधिकारिक ऐलान कुछ समय बाद किया जाता है ! आइए जानते हैं कि इस बार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना बढ़ सकता है !
Dearness Allowance को लेकर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों
महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) की गणना कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) यानी औद्योगिक कर्मचारियों की महंगाई के आधार पर की जाती है ! यह महंगाई दर हर महीने लेबर ब्यूरो द्वारा जारी की जाती है ! सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना का फॉर्मूला है- 7वां सीपीसी डीए% = [{पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (आधार वर्ष 2001=100) का 12 महीने का औसत – 261.42}/261.42×100] ! इस फॉर्मूले के मुताबिक, DA मूल वेतन का 53.35 फीसदी है !
DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी
इसे देखते हुए सरकार महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) को बढ़ाकर 53 फीसदी कर सकती है ! केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को अभी 50 फीसदी DA और डीआर मिल रहा है ! ऐसे में इस बार डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है ! डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी ( Salary Hike ) होगी ! मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है तो उसे 27,600 रुपये डीए मिलता है ! डीए 53 फीसदी हो जाने पर इस कर्मचारी को डीए के तौर पर 29,256 रुपये मिलेंगे !
Dearness Allowance को लेकर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज़
सरकार के DA में संशोधन का आधार महंगाई के ताजा आंकड़े हैं और अगर इस बार भी महंगाई के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो उम्मीद है कि पिछले कई बार से डीए में 4-4 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही सरकार इस बार भी महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में कम से कम 3 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी !
DA बढ़ोतरी कब लागू होगी
अब भले ही यह घोषणा हमेशा की तरह सितंबर या अक्टूबर में की जाए, लेकिन इसे हमेशा की तरह 1 जुलाई से लागू किया जाएगा और साथ ही सभी कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को 1 जुलाई से घोषणा के समय तक का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एरियर भी दिया जाएगा !
Dearness Allowance कब बढ़ाया जाता है
केंद्र सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन ( DA Hike ) करती है, जो 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू होते हैं, हालांकि संशोधन की घोषणा आमतौर पर मार्च और सितंबर-अक्टूबर में की जाती है ! इससे पहले मार्च 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी, जिसे 1 जनवरी 2024 से लागू किया गया था और तब से देशभर के सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) मिल रहा है !