बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा मिल गया है ! दरअसल, केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी ! जिसके बाद अब उनका महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत हो गया है ! वहीं, पेंशनभोगियों के डीआर में भी 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है !
सरकार के इस फैसले 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा ! तो आइए जानते हैं कि महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी ! और यह कब तक मिलेगी आइये जानतें हैं विस्तार से…..
Employees DA Hike – कब से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता
बुधवार को महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी ! केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करती है ! हालांकि, आधिकारिक घोषणाएं अक्सर मार्च और अक्टूबर में की जाती हैं ! ऐसे में अक्टूबर की सैलरी के साथ महंगाई भत्ता बढ़कर मिलना शुरू हो जाएगा ! इसके साथ ही तीन महीनों जुलाई, अगस्त और सितंबर के एरियर भी मिलेगा !
Employees Salary – कितनी बढ़ कर मिलेगी सैलरी, DA में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी
सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई और बढ़ती जीवन-यापन लागत के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए महंगाई भत्ता देती है ! जो वेतन या पेंशन में जोड़कर दिया जाता है ! महंगाई भत्ता की गणना गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ( एआईसीपीआई ) के आधार पर की जाती है !
उदाहण के लिए अगर आपकी सैलरी 50,000 रुपये है ! जिसमें पहले 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता 25,000 रुपये था ! महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत होने के बाद 26,500 रुपये हो जाएगा ! मतलब महंगाई भत्ते में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है !
Dearness Allowance – पेंशनभोगियों के पेंशन में इतनी बढ़ोतरी
आप सभी को बता दें कि कर्मचारियों की तरह ही पेंशनभोगियों के भी महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है ! जिसके बाद यह 53 प्रतिशत हो गया है ! ऐसे में किसी पेंशनर का बेसिक पेंशन 25,000 रुपये है ! तो 50 प्रतिशत उसे 12,500 रुपये महंगाई भत्ता के रूप में मिलता है ! अब 53 फीसदी होने पर 13,250 रुपये मिलेगा ! यानी कि 750 रुपये की बढ़ोतरी हुई है !