बढ़ती महंगाई में खर्चा चलाना मुश्किल हो जाता है, इसलिए केरल सरकार ने सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा फिया है। बता दें इनकी सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी की गई है।
DA-DR Hike: केरल के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर है जो आपको जननी बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें राज्य सररकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) की एक और क़िस्त को अप्रूवल कर दिया है जो की इनके लिए बड़ी ख़ुशी की बात है। अब कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन बढ़कर आएगी। वित्त मंत्री केएन बालगोपाल का कहना है कि यह मंजूरी 1 सितंबर से लागू की जाएगी।
इन कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ!
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा ही लेकिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद (AICTE) एवं चिकित्सा सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को भी इस फैसले का लाभ दिया जाएगा।
कर्मचारियों के प्रति सरकार की जिम्मेदारी
इस घोषणा में वित्त मंत्री बालगोपाल का कहना है कि कर्मचारियों की मांग को पूरी करना सरकार की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है साथ ही अब राज्य सरकार का सालाना खर्चा लगभग 2,000 करोड़ रूपए अतिरिक्त बढ़ गया है। साल में सरकार ने इस दूसरी क़िस्त को भी मंजूरी दे दी है। .
इसके साथ ही उन्होंने कहा जब देश में कोरोना महामारी फैली हुई थी उस साल भी सरकार ने कर्मचारियों को समय समय पर डीए और अन्य भुगतान का लाभ दिया था।

 
                                 
                              
		 
		 
		 
		