DA Hike Latest News : केंद्र सरकार अब जल्द ही कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग को लागू करने वाली है। इस वेतन आयोग के लागू होने से पहले सरकार ने कर्मचारियों को डीए की सौगात देने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार अब जल्द ही कर्मचारियों के DA में संशोधन करने वाली है। इसको लेकर सरकार ने एक नया अपडेट भी जारी किया है, जिसमें बताया है कि कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ौतरी होगी।
केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए (DA) में साल में दो बार संशोधन करती है। डीए में पहला संशोधन जनवरी माह में किया जाता है। वहीं दूसरी डीए बढ़ौतरी जुलाई माह में होती है। केंद्र सरकार अब जल्द ही कर्मचारियों के लिए जुलाई माह के डीए (DA Update) को बढ़ाने वाली है। हाल ही में सरकार ने अपडेट जारी करते हुए ये भी क्लियर कर दिया है कि इस बार डीए किस दिन और कितना संशोधित किया जाने वाला है। खबर में जानिये सरकार के इस ताजा अपडेट के बारे में पूरी जानकारी।
इस दिन समाप्त होगा 7वां वेतन आयोग-
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी दी जा रही है। अब 7वें वेतन आयोग की अवधि की समाप्ति तिथि करीब आ रही है। 31 दिसंबर, 2025 को सातवें वेतन आयोग की अवधि समाप्त होने वाला है। ऐसे में अब लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच आठवें वेतन आयोग को लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ती दिख रही है।
लागू होने में लग सकता है समय-
8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लागू होने की वजह से 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को बेहतर वेतन मिलने की संभावना है। 8वें वेतन आयोग की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी, हालांकि इसके अध्यक्ष की नियुक्ति अभी बाकी है। माना जा रहा है कि इसमें अभी और समय लग सकता है।
जानिये क्या है डिटेल-
सैलरी स्ट्रक्चर और भत्ते सरकारी कर्मचारियों का वेतन केवल मूल वेतन पर आधारित नहीं होते हैं। इसमें निम्नलिखित कंपोनेंट्स को भी शामिल किया जाता है। जैसे कि- महंगाई भत्ता (dearness allowance), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) इत्यादी। अन्य रोजगार लाभ पहले, मूल वेतन कुल वेतन का लगभग 65 प्रतिशत तक होता था लेकिन अब यह लगभग 50 प्रतिशत योगदान ही देता है।
इस दिन आएगी स्पष्टता-
भत्तों का ये आधार भत्तों के बढ़ते महत्व को दर्शाता है। डीए (DA) को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। जिसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के मुताबिक समायोजित किया जाता है। हालांकि सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम डीए (DA Hike) बढ़ौतरी पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में पता चला कि 15 अगस्त तक इसको लेकर स्पष्टता आ सकती है।
फिटमेंट फैक्टर और वेतन का ये है अनुमान-
वेतन बढ़ोतरी तय करने में फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) का एक अहम रोल होता है। सातवें वेतन आयोग ने इसे 2.57 पर निर्धारित किया था। हालांकि, एम्बिट कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) 1.83 और 2.46 के बीच का फैक्टर प्रस्तावित कर सकता है।
8वें वेतन आयोग के तहत इतनी होगी कर्मचारियों की सैलरी-
ऐसे में अगर फिलहाल किसी कर्मचारी की मूल सैलरी 18,000 रुपये है तो 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के तहत इसे बढ़ाकर 44,280 रुपये किया जा सकता है। ये 2.46 फैक्टर के आधार पर होगी। गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग ने मूल वेतन में 14.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का सुझाव पेश किया गया था, जो 1970 के बाद सबसे कम है।
छठे वेतन आयोग में इतनी बढ़ी थी कर्मचारियों की सैलरी-
इसके विपरीत, छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) ने 54 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। जिसकी वजह से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल देखा गया था। हालांकि, समय-समय पर महंगाई भत्ते (DA) में संशोधन के कारण, सातवें आयोग के तहत कुल वेतन वृद्धि अभी भी लगभग 23 प्रतिशत तक रही है।