केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के लिए आ गई खुशखबर, DA वृद्धि को लेकर 25 सितंबर को बड़ी घोषणा, जानें : सितंबर में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि की संभावना जताई जा रही है ! जिससे महंगाई भत्ते 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा ! AICPI सूचकांक के अनुसार यह वृद्धि तय है और 25 सितंबर की मंत्रिमंडल बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है !
सातवे वेतन आयोग के अंतर्गत आ रहे केंद्रीय कर्मियों को महंगाई भत्ते में बड़ोत्तरी होनी निश्चित है ! इस साल जनवरी से जून माह में AICPI के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ता निश्चित हो गया है ! वैसे इसको लेकर अभी तक ऑफिसियल घोषणा अब तक नहीं हो पाई है !
खबरे है कि भारत सरकार इसको लेकर सितंबर में ऐलान कर सकती है ! अब 25 सितंबर में हो रही मंत्रिमंडल की मीटिंग में इसको स्वीकृति मिलेगी ! तो चलिए जानतें हैं महंगाई भत्ते के नए अपडेट के बारें में और अधिक जानकारी विस्तार से…
earness Allowance – महंगाई भत्ते में होने वाली वृद्धि
केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ सकता है ! और अभी कर्मियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी है ! जोकि वृद्धि होने पर 53 फीसदी हो जाएगा ! AICPI सूचकांक के मुताबिक जून 2024 तक महंगाई भत्ता 53.33 फीसदी पहुंच गया है ! सरकार दशमलव के बाद की संख्या नकार देती है ! तो इसलिए महंगाई भत्ते को 53 फीसदी ही माना जाना है !
AICPI इंडेक्स के आंकड़े
साल 2024 के जनवरी से जून माह तक AICPI सूचकांक का डेटा निम्न है !
- महीना – इंडेक्स का आंकड़ा – महंगाई भत्ता (%)
- जनवरी 2024 – 138.9 – 50.84
- फरवरी 2024 – 139.2 – 51.44
- मार्च 2024 – 138.9 – 51.95
- अप्रैल 2024 – 139.4 – 52.43
- मई 2024 – 139.9 – 52.91
- जून 2024 – 141.4 – 53.36
DA Hike – वेतन में वृद्धि
सातवे वेतन आयोग के मुताबिक केंद्र के कर्मचारियों की लेवल-1 में मूल वेतन 18 हजार रुपए से शुरुआत करता है ! और ये 56,900 रुपए के मैक्सिमम ब्रेकेट में होता है ! निम्न उदाहरण से वेतन वृद्धि को समझते हैं !
Dearness Allowance – मूल वेतन 18,000 रुपए हो
- मूल वेतन – 18 हजार रुपए
- नई महंगाई भत्ता ( 53% ) – 9,540 रुपए/ माह
- वर्तमान महंगाई भत्ता ( 50% ) – 9 हजार रुपए/ माह
- महंगाई भत्ता वृद्धि – 540 रुपए/ माह
- 6 माह में वेतन वृद्धि – 540 x 6 = 3,240 रुपए।
DA Hike – मूल वेतन 56,900 रुपए हो
- मूल वेतन – 56,900 रुपए
- नई महंगाई भत्ता ( 53% ) – 30,157 रुपए/ माह
- वर्तमान महंगाई भत्ता ( 50% ) – 28,450 रुपए/ माह
- महंगाई भत्ता वृद्धि – 1,707 रुपए/ माह
- 6 माह में वेतन वृद्धि – 1,707 x 6 = 10,242 रुपए।
Dearness Allowance – महंगाई भत्ते पर मंत्रिमंडल आखिरी फैसला लेगा
महंगाई भत्ते को बढ़ाने का आखिरी फैसला पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में होगा ! वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में महंगाई भत्ते के बढ़ाने से हो रहे वित्तीय बोझ को देखकर प्रपोजल मंत्रिमंडल में भेजने का काम होगा ! मंत्रिमंडल में स्वीकृति के बाद महंगाई भत्ता ऑफिसियली तय हो जाएगा !
इस समय पर 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मी और पेंशनभोगियों को सातवे वेतन आयोग के अंतर्गत 50 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत ले रहे है ! इससे पूर्व में भी इसी साल के मार्च महीने में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा था ! जोकि 1 जनवरी 2024 से मान्य है !