DA hike Latest Update :केंद्र सरकार अब जल्द ही 8वें वेतन आयोग को लागू करने वाली है। इस वेतन आयोग के लागू होते ही कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा उछाल आने वाला है। बता दें कि अब वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लागू होने से पहले ही कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आइए जानते हैं जनवरी में कर्मचारियों के लिए डीए कितना बढ़ाया जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार डीए को बढ़ाया जाता है। डीए में पहली बढ़ौतरी जनवरी में होती है। वहीं दूसरी बढ़ौतरी जुलाई में की जाती है। हाल ही में सरकार ने एक बड़ा फैसला (8th Pay Commission Latest Update) लिया है। बता दें कि अब सरकार जल्द ही डीए को बढ़ाने वाली है। डीए में बढ़ौतरी होने की वजह से कर्मचारियों को काफी लाभ होगा और उनकी सैलरी में भी शानदार बढ़ौतरी होने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में।
इस बार डीए में आएगा इतना उछाल
नए साल की शुरुआत के साथ ही एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू करने से पहले ही कर्मचारियों के लिए डीए को बढ़ा दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है इस बार डीए को बढ़ाकर 60 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा। जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2025 के AICPI-IW आंकड़ों (AICPI-IW data) की मदद से ये साफतौर पर पता चल रहा है कि 7वें वेतन आयोग के तहत बढ़ने वाली आखिरी डीए बढ़ौतरी 2 प्रतिशत तक की रहने वाली है।
महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की गणना हुई शुरू
जनवरी 2026 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की गणना की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। लेबर ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2025 में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI-IW Latest Update) 148.2 पर जा पहुंचा है। जोकि अक्टूबर के मुकाबले 0.5 अंक तक ज्यादा रहा है। इस बढ़ोतरी के साथ जनवरी 2026 से देय डीए 59.94 प्रतिशत तक जा सकता है।
डीए का ऐसा होगा मौजूदा ट्रेंड
मौजूदा ट्रेंड पर नजर डाले तो ये लगभग तय माना जा रहा है कि DA (DA Hike Update) 60 प्रतिशत पर फाइनल किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल ये आंकड़ा आधिकारिक रूप से अधिसूचित नहीं किये गए है। इसकी वजह ये है कि दिसंबर 2025 का CPI डेटा आने अभी बाकी है। वहीं इसको जनवरी 2006 से लागू व्यवस्था के तहत, DA और DR (Latest Update on DR) की अंतिम दर अगले महीने का आंकड़ा आने के बाद ही तय करने की तैयारी की जा रही है।
ऐसे रहें AICPI के आंकड़े
जारी की गई रिपोर्ट के तहत ये साफतौर पर पता चल रहा है कि पिछले कुछ महीनों में महंगाई की रफ्तार धीमी जरूर पड़ रही है। हालांकि लगातार ऊपर की ओर बनी हुई है। इसके साथ साथ जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक AICPI (AICPI Index) में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। इसके साथ DA में भी धीरे-धीरे बढ़ौतरी की जाती है।
महीने के हिसाब से AICPI इंडेक्स के आंकड़े
- July 2025 में AICPI इंडेक्स 146.5 रहा है। ऐसे में अनुमानित डीए 58.52 प्रतिशत तक है।
- Aug 2025 में AICPI इंडेक्स 147.1 है। AICPI इंडेक्स (AICPI Index Update) 147.1 होने पर डीए 58.94 प्रतिशत तक हो जाएगा।
- Sep 2025 में AICPI इंडेक्स 147.3 है। इस दौरान डीए 59.31 प्रतिशत हो गया है।
- AICPI इंडेक्स Oct 2025 में बढ़कर 147.7 हो गया है, इस दौरान डीए 59.60 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
- Nov 2025 में AICPI इंडेक्स (November 2025 AICPI Index) का आंकडा 148.2 पर है। ऐसे में डीए 59.94 प्रतिशत तक जा पहुंचा है।
- Dec 2025 के AICPI इंडेक्स के आंकडें आने फिलहाल बाकी है।
- इसकी मदद से ये साफ तौर पर पता चल रहा है कि अगर दिसंबर 2025 के आंकड़ों (AICPI Index of December 2025) में हल्की सी भी बढ़ोतरी होती है, तो फिर इस दौरान डीए को बढ़ाकर 60 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा।
जनवरी 2026 का महंगाई भत्ता है काफी जरूरी
जनवरी 2026 का महंगाई भत्ता काफी ज्यादा अहम है। ये उस दौर का हिस्सा है, जब 8वां केंद्रीय वेतन आयोग प्रभावी माना जा रहा है। यही कारण है कि जनवरी 2026 का DA 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत आखिरी DA आंकड़ा हो सकता है। एक बार जब 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर नई बेसिक सैलरी को लागू कर दिया जाता है तो फिर कर्मचारियों का मौजूदा DA को उसी बेसिक में एडजस्ट कर दिया जाएगा और इसके बाद DA (DA Hike News) की गणना शून्य से की जाएगी।
डीए बढ़ने की वजह से कर्मचारियों की सैलरी में आएगा इतना उछाल
महंगाई भत्ते का सीधा प्रभाव कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की मासिक पेंशन से जोड़ दिया जाता है। अगर जनवरी 2026 से DA 60 प्रतिशत तक पहुंच जाता है तो फिर इस बढ़ौतरी का प्रभाव हर कर्मचारी (Update for Pensioners) की जेब पर साफतौर पर दिखाई देगा। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है, तो फिर डीए के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ा दिया जाएगा।
- 58 प्रतिशत डीए होने पर कर्मचारियों को 29,000 रुपये दिये जाएंगे।
- 60 प्रतिशत डीए (DA Hike News) बढ़ने पर ये बढ़कर 30,000 रुपये पर जा पहुंचेगा।
- इसका मतलब है कि हर महीने 1,000 से 1,500 रुपये तक का लाभ सीधे तौर पर कर्मचारियों को होने वाला है।
- ठीक इसी तरह पेंशनर्स के लिए भी महंगाई राहत बढ़ने से 700 रुपये से 1,000 रुपये प्रति माह तक की बढ़ोतरी संभव हो जाएगी।
7वें वेतन आयोग के तहत डीए में आएगा इतना उछाल
बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत DA का 60 प्रतिशत तक पहुंचना इस वजह से भी काफी अहम है, क्योंकि यही आंकड़ा आगे चलकर नई सैलरी स्ट्रक्चर की नींव बनाने वाले हैं। नई वेतन संरचना (Salary Revision) लागू हो जाने के बाद DA को फिर से शून्य कर दिया जाएगा। इस पजह से जनवरी 2026 का ये संशोधन एक ट्रांजिशन पॉइंट की तरह देखा जाएगा।
इस आधार पर तय होगा डीए
महंगाई भत्ते का हर संशोधन सिर्फ प्रतिशत का खेल ही नहीं होता है बल्कि ये लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की मासिक आमदनी से जुड़ा भी एक अहम फैसला होता है। नवंबर 2025 के AICPI आंकड़ों (AICPI data) की मदद से ये साफ तौर पर पता चलता है कि जनवरी 2026 से 60 प्रतिशत DA की संभावना काफी मजबूत होती नजर आ रही है। 8वें वेतन आयोग से ठीक पहले आने वाला ये DA अपडेट, 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का आखिरी और सबसे अहम अध्याय साबित होने वाला है।
