DA Hike 2025 : होली के रंगों के बीच कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आया है। जिस डीए (dearness allowance) बढ़ौतरी का कर्मचारी इस साल के शुरू से ही इंतजार कर रहे थे, वह सबसे कम है। सात साल पहले इतनी कम बढ़ौतरी कर्मचारियों के डीए में हुई थी, जो इस बार फिर दोहराई जा रही है। इसे लेकर कर्मचारियों में रोष है। यह जोर का झटका पेंशनर्स को भी लगा है, क्योंकि इसी हिसाब से उनके डीआर (dearness allowance) में बढ़ौतरी होगी। आइये जानते हैं इस लेटेस्ट अपडेट के बारे में खबर में।
DA hike update)। जब से नया साल शुरू हुआ था, तब से ही केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स डीए और डीआर हाइक का इंतजार कर रहे हैं। इस होली पर कर्मचारियों को डीए (7th Pay Commission, DA Hike) की बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सात साल में सबसे कम डीए बढ़ौतरी की सूचना से कर्मचारियों में मायूसी छा गई है।
अब यह डीए (DA update) की राशि कर्मचारियों के खाते में आने वाली है। यह 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी, इस कारण देरी होने से एरियर भी मिलेगा। कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स (latest update for central employees) की महंगाई राहत भी मिलेगी। बेशक बढ़ौतरी कम कही जा रही हो लेकिन सरकार इसे अब 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के खाते में भेज देगी।
मार्च में होती रही है घोषणा-
अब से पहले की डीए बढ़ौतरी पर नजर डालें तो सरकार जनवरी के डीए (DA kab bdhega)की घोषणा आमतौर पर मार्च में ही होली के आसपास करती आई है। इसलिए कर्मचारी अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं डीए की दूसरी बढ़ौतरी यानी जुलाई की डीए बढ़ौतरी (DA hike january 2025) का ऐलान अक्टूबर में या दीवाली के पास की जाती है। इसका कारण ACIPI के आंकड़े देर से आना भी एक कारण है।
इस बार डीए व डीआर (DA/DR hike 2025) में कम बढ़ौतरी होने की उम्मीद के कारण कर्मचारी मायूस हैं। इस बार दिसंबर तक के आए All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़ों के अनुसार डीए में सिर्फ 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना है। इसे कर्मचारी ऊंट के मुंह में जीरा बता रहे हैं। यह बढ़ौतरी 7 साल में सबसे कम होगी। इससे पहले जुलाई 2018 में 2 प्रतिशत डीए लगा था। एकआध मौके को छोड़कर अभी तक सरकार 3 प्रतिशत से ऊपर डीए (DA news) बढ़ौतरी करती आई है।
18 माह का डीए कब मिलेगा-
अब तक कोरोना काल में रोका गया DA (18 month DA) कर्मचारियों को नहीं मिला है। इसकी अब तक मांग की जा रही है। यह 18 माह तक कर्मचारियों को नहीं मिला था। कोरोना में सरकार ने जनवरी 2920 से जून 2021 के बीच की 18 माह तक डीए (covid time DA) नहीं बढ़ाया था। तीन छमाही के डीए रोकने के कारण कर्मचारियों में आक्रोश भी है।
साल में ऐसे बढ़ाया जाता है डीए-
जनवरी 2016 में 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) को लागू किया गया था और इस दौरान 125 प्रतिशत महंगाई भत्ता था। इसे बेसिक सैलरी में मर्ज (DA merger) कर दिया गया था। इसके बाद यह शून्य से शुरू हो गया था, जुलाई 2016 में 2 प्रतिशत की पहली डीए बढ़ोतरी के बाद फिर से यह 2 से शुरू होकर अब 53 तक पहुंच चुका है।
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत में हर साल दो बार संशोधन किया जाता है। बीच में जनवरी 2020 से जून 2021 तक कोरोना के कारण 18 महीने डीए (DA latest news)रुका था। हर साल आमतौर 6-7 प्रतिशत डीए बढ़ौतरी कर्मचारियों को मिली है।
इस बार इतना बढ़ेगा डीए-
पिछली साल सरकार ने जनवरी व जुलाई के डीए (DA update news)में दोनों बार में क्रमश: 4 व 3 प्रतिशत डीए बढ़ाकर 7 प्रतिशत बढ़ौतरी की थी। इससे पहले 2023 दिसंबर तक यह 46 प्रतिशत ही था। अब यह 53 प्रतिशत तक पहुंच चुका है और जनवरी 2025 के डीए (january ka DA)की बढ़ौतरी के बाद 55 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। अब, जुलाई 2024 से लेकर दिसंबर 2024 के AICPI डेटा के आधार पर उम्मीद है कि जनवरी-जून 2025 अवधि के लिए डीए बढ़ोतरी 2 प्रतिशत हो सकती है।
अब तक का सबसे कम डीए-
अगर जुलाई 2018 में हुई डीए बढ़ौतरी को छोड़ दिया जाए तो जनवरी 2025 के लिए डीए (DA kitna hoga) में की जाने वाली बढ़ौतरी सबसे कम बताई जा रही है। जुलाई 2018 में भी 2 प्रतिशत डीए बढ़ा था और इस बार भी जनवरी 2025 का डीए 2 प्रतिशत (DA hike march 2025)हो सकता है। इसके अलावा कम से कम 3 प्रतिशत की डीए बढ़ौतरी तो सरकार करती ही आई है। हालांकि इस पर अभी सरकार का अंतिम फैसला आना बाकी है।
ऐसे फाइनल होता है डीए-
डीए कर्मचारियों (employees news) के लिए महंगाई से लड़ने में काफी आर्थिक मदद करता है। डीए करे Labour Bureau की ओर से जारी किए गए All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AICPI-IW) के 6 माह के आंकड़ों के आधार पर अगले 6 माह के लिए फाइनल किया जाता है।
इस साल कर्मचारियों को मिली ये सौगात-
साल 2025 के शुरू में ही कर्मचारियों के लिए सरकार ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा की। इसके बाद इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी और अब डीए बढ़ौतरी (Dearness allowance hike) की सौगात कर्मचारियों को मिलने वाली है। बीच में आरबीआई ने रेपो रेट में कमी करके आम लोगों को भी कई तरह की राहत प्रदान की थी। बता दें कि 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) की घोषणा के बाद यह पहली डीए बढ़ौतरी होगी जो 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 जून 2025 तक के लिए होगी। नया वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है, क्योंकि 7वें वेतन आयोग (7th CPC update) को लागू हुए 10 साल होने वाले हैं और हर 10 साल में सरकार नया वेतन आयोग लागू करती आई है। इसी कारण कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का इंतजार है।
डीए होगा बेसिक सैलरी में मर्ज-
जनवरी 2025 का डीए (DA ki latest news) लगने के बाद 7वें वेतन आयोग के तहत जुलाई से दिसंबर 2025 तक की एक और डीए बढ़ोतरी रह जाएगी। नए वेतन आयोग (new pay commission) की सिफारिशें लागू होने में समय लगता है और जनवरी 2026 तक यह लागू नहीं हो पाता है तो जनवरी 2026 से लेकर जून 2026 तक एक और डीए बढ़ौतरी (DA 2025 latest update) मिल सकती है, जो 7वें वेतन आयोग के तहत होगी।
इसके अलावा 8वां वेतन आयोग लागू होने तक डीए 60 प्रतिशत से भी ऊपर जा सकता है। इसे 8वां वेतन आयोग लागू होते ही डीए को बेसिक सैलरी में मर्ज (DA kab merge hoga) कर दिया जाएगा। इसके बाद यह जीरो से फिर से रिसेट हो जाएगा। फिलहाल तो केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारक डीए और डीआर में बढ़ौतरी (DR hike) का सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।