DA Hike in UP :यूपी के 16 लाख कर्मचारियों को जुलाई के महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का इंतजार बना हुआ है। अब हाल ही में जुलाई के महंगाई भत्ते को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक यूपी के कर्मचारियों को दशहरे के बाद ही जुलाई के डीए का लाभ मिल सकता है। आइए खबर में जानते हैं कि डीए बढ़ौतरी की घोषणा कब हो सकती है।
नवरात्री का आज छठा दिन है ओर अभी तक जुलाई के डीए को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, जिसके चलते कर्मचारियों में बैचेनी बढ़ती जा रही है। अब हाल ही में जनवरी से जून तक के सभी आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक दशहरे के बाद जछल ही यूपी के महंगाई भत्ते (DA Hike Updates) की बढ़ौतरी क्रडिट हो सकती है।
क्यों बढ़ी कर्मचारियों की उम्मीदें
उम्मीद है कि बीते 2 साल की तरह इस बार भी सरकार दिवाली से पहले गुड न्यूज दे सकती है। इससे पहले 2023 और 2024 दोनों साल में सरकार ने दिवाली से ठीक पहले DA व DR (DA Hike News )में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
बीते वर्ष पर गौर करें तो बीते साल, 16 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय कैबिनेट ने इसको मंजूरी दी थी, जिससे त्योहार से ठीक पहले इसकी रकम अकाउंट में क्रेडिट हो गई थी। वहीं, 2023 में भी ऐलान दिवाली से ठीक पहले ही हुआ था। इस बार दिवाली 21 अक्टूबर 2025 को है और कर्मचारियों को उम्मीद है कि इसी तरह का तोहफा फिर मिलेगा।
पहले कैसे होता था डीए का पेमेंट
यूपी कर्मचारियों (UP employees News) और पेंशनभोगियों को DA व DR में बढ़ोतरी का इंतजार बना हुआ है। कुछ साल पहले की बात करें तो तब तक जुलाई के DA व DR में संशोधन सितंबर के आखिरी सप्ताह में हो जाता था और अक्टूबर की पहली किस्त में जुलाई-सितंबर के एरियर का पेमेंट कर दिया जाता था, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है।
कर्मचारी संगठनों ने क्यों जताई नाराजगी
जानकारी के लिए बता दें कि 23 सितंबर को केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और मजदूर महासंघ (CCGEW) के महासचिव ने वित्त मंत्री (finance minister) को पत्र लिखकर इस बात का असंतोष जताया है। उनका कहना है कि आमतौर पर सितंबर के आखिरी हफ्ते में DA व DR का ऐलान हो जाता था और अक्टूबर के पहले हफ्ते में 3 माह का एरियर (DA arrear updates) भी कर्मचारियों को दे दिया जाता था, लेकिन इस बार देरी से कर्मचारियों में असंतोष पैदा हो रहा है। अगर सरकार 3 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी देती है तो इस दिवाली के मौके पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगी।
कितनी बार किया जाता है डीए में संशोधन
सरकारी कर्मचारियों की सैलरी (Salary of government employees) का अहम हिस्सा फिटमेंट डीए होता है। यह कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए दिया जाता है और इसका कैलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AI -Consumer Price Index) के आंकड़ों के आधार पर तय किया जाता है।
डीए में संशोधन दो बार जनवरी और जुलाई में किया जाता है। अब इस बार का डीए इसलिए भी खास हो सकता है, क्योंकि यह 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी बढ़ोतरी मानी जा रही है। क्योंकि इसके बाद 8वां वेतन आयोग (8th CPC) जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है।
जानिए क्या है DA लागू करने की संभावित टाइमलाइन
भले ही जुलाई के डीए (DA of July 2025) की घोषणा कभी भी हो, लेकिन इसे 1 जुलाई 2025 से लागू हुआ माना जाएगा। उम्मीद है कि सितंबर 2025 में कैबिनेट की मंजूरी व अधिसूचना जारी हो सकती है और अक्टूबर 2025 में संशोधित DA के साथ यूपी कर्मचारियों को उनकी पहली सैलरी मिल सकती है और अक्टूबर 2025 में जुलाई–सितंबर का एरियर एकमुश्त पेमेंट किया जा सकता है।