DA Hike In UP :यपूी कर्मचारियों के जुलाई के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सभी सरकारी कर्मियों, पेंशनर्स को काफी राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी यूपी कर्मचारियों के लिए कब की जानी है, इसका अंदाजा लग गया है। आइए खबर में जानते हैं कि इसकी घोषणा कब की जा सकती है।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद अब यूपी कर्मचारियों में जुलाई से लगने वाले महंगाई भत्ते का इंतजार है। यूपी कर्मचारियों के लिए जुलाई के डीए की घोषणा कब होगी, इसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कर्मचारियों (DA Hike In UP ) को सिर्फ 3 प्रतिशत डीए ही नहीं बल्कि इतने महीने का एरियर भी कर्मचारियों को दिया जाएगा।
सीधा 58 प्रतिशत हो जाएगा डीए
जनवरी से लेकर मई 2025 तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों पर गौर करें तो यूपी कर्मियों के महंगाई भत्ते (DA Hike In July) में तकरीबन 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी तय दिख रही है। आंकड़ों के मुताबिक डीए में सीधे-सीधे 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, जिससे यह 58 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। अभी यह 55 प्रतिशत है।
इतनी बढ़ेगा यूपी कर्मचारियों का डीए
केंद्रीय कर्मचारियों के बाद यूपी कर्मचारियों के डीए (DA for UP employees) में 3 प्रतिशत से कम की बढ़ोत्तरी नहीं होने वाली है। जून महीने में AICPI इंडेक्स 144 पर बना हुआ है तो भी महंगाई भत्ता 58.08 प्रतिशत पर बना रहेगा। अब जल्द ही यूपी के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ौतरी हो सकती है। जून महीने के नंबर आते ही डीए 58 के स्तर को छू लिया है। जानकारी के मुताबिक सरकार महंगाई भत्ते का ऐलान अब कुछ ही दिनों में कर सकती है।
क्या कह रहा इंडेक्स आंकड़ा
महीना AICPI इंडेक्स DA
जनवरी 2025 के AICPI इंडेक्स 143.2 56.39
फरवरी 2025 के AICPI इंडेक्स 142.8 56.72
मार्च 2025 के AICPI इंडेक्स 143 57.09
अप्रैल 2025 के AICPI इंडेक्स 143.5 57.47
मई 2025 के AICPI इंडेक्स 144 57.85
जून 2025 के AICPI इंडेक्स 145 58
इतनी मिलेगी कर्मचारियों की सैलरी
महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (inflation relief) की घोषणा भले अक्टूबर में हो, लेकिन इसे 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा। इसके साथ ही जुलाई से लेकर अब तक के कुल 2 महीने का एरियर का भी यूपी के कर्मचारियों को दिया जाएगा। वर्तमान में सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में ये बढ़ौतरी की जाएगी। जिस भी कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी (Minimum basic salary of employee) लेवल 1 के तहत 18000 रुपये होगी, उनकी महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में कुल 540 रुपए का इजाफा होगा।