DA Hike In UP : यूपी कर्मचारियों में जुलाई के डीए को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है और अब हाल ही में जुलाई के डीए को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। अपडेट के मुताबिक यूपी कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही बढ़े हुई महंगाई भत्ता (DA Hike in July 2025) में बढ़ौतरी का गिफ्ट मिलने वाला है। डीए में इस बढ़ौतरी से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा।
यूपी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके तहत जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट मिलने वाला है। बता दें कि सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी महंगाई भत्ते (DA Hike Update) को लेकर मंजूरी दे दी है और जुलाई के महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा, इसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए खबर में जानते हैं कि जुलाई के डीए का ऐलान कब तक हो सकता है।
कितना बढ़ सकता है डीए
सुत्रो के मुताबिक डीए (Dearness Allowance) में 3 फीसदी का इजाफा दिखाई दे रहा है, जिसके बाद कुल महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत हो जाएगा। सरकार के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से यूपी के तकरीबन 12 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। बात करें आठवें वेतन आयोग (8th cpc updates) की तो आठवां वेतन आयोग जनवरी 2026 से शुरू हो सकता है। जिसके बाद महंगाई भत्ते का पूरा डायनामिक्स चेंज हो जाएगा।
जानिए क्या और कैसे केलकुलेट होता है डीए
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि महंगाई भत्ता (DA Hike in July 2025) सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई के प्रभाव से मदद के लिए दिया जाने वाला अतिरिक्त धन है। दैनिक आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा हैं।
डीए रेट का कैलकुलेशन (DA Calculation) औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आंकड़ों के आधार पर किया जाता है, ये जीवन-यापन की लागत में बदलाव को मापता है। इस इंडेक्स से महंगाई भत्ते को जोड़कर सरकार यह जांचती है कि बढ़ौतरी उचित हो और बाजार में वास्तविक मूल्य गतिविधियों पर आधारित हो।
कब होगी महंगाई भत्ते की घोषणा
श्रम ब्यूरो की ओर से जून 2025 के लिए CPI-IW आंकड़े जारी कर दिए गए हैं, जो मई से एक अंक बढ़कर 145.0 पर आ गए हैं। इन आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ता (DA) 58 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो पिछले 55 प्रतिशत से 3 प्रतिशत अधिक है। बढ़ा हुए महंगाई भत्ता 1 जुलाई से प्रभावी होगा।
उम्मीद है कि इसे केबीनेट से जल्द ही इस माह में मंजूरी मिल सकती है, जिसके बाद भुगतान 1 अक्टूबर को किया जाएगा। कर्मचारियों को किए जाने वाले भुगतानमें जुलाई और अगस्त का एरियर भी शामिल होगा। यानी कि कर्मचारियों को उनके अक्टूबर की सैलरी में रिवाइज्ड DA मिलेगा और साथ ही पिछले तीन महीनों के बकाया का एकमुश्त भुगतान भी होगा।
8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट
बताया जा रहा है कि वर्तमान में चल रहा 7वां वेतन आयोग (DA Hike In 7th CPC)इस डीए हाइक के साथ खत्म हो जाएगा। यानी की जुलाई के लिए डीए हाइक (DA Hike Updates) 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी होगा। उसके बाद जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू करने की संभावना है।
उसके बाद डीए संशोधन का पूरा डायनामिक्स बदल जाएगा। हालांकि इसकी तैयारी काफी महीनों से चल रही है। जानकारों का कहना है कि 8वें वेतन आयोग के तहत यूपी कर्मचारियों की सैलरी में काफी इजाफा होगा। पे स्केल भी बढ़ेगा। जानकारों के मुताबिक नए वेतन आयोग के तहत यूपी कर्मचारियों की सैलरी में 30 से 34 प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है।