DA Hike in UP : सरकार की ओर से महंगाई भत्ते को साल में दो बार रिवाइज किया जाता है। यह रिवीजन आमतौर पर जनवरी और जुलाई में होता है और इसकी घोषणा होली और दिवाली के त्योहारो के आस-पास की जाती है। अब इसी बीच यूपी कर्मचारियों (UP Employees News) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 पर्सेंट तक इजाफा हो सकता है।
योगी सरकार दिवाली से पहले ही यूपी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। जानकारी के मुताबिक यूपी कर्मचारियों को जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (DA) में 4 पर्सेंट की बढ़ोतरी का फायदा मिल सकता है। महंगाई भत्ते (DA Hike In UP ) में यह बढ़ोतरी जुलाई से प्रभावी होगी। इससे त्योहारी सीजन में कर्मचारियों की परचेजिंग पावर बनी रहेगी। आइए खबर में जानते हैं कि डीए बढ़ौतरी की ये घोषणा कब तक की जा सकती है।
क्या कहते हैं AICPI इंडेक्स के आंकड़ें
महंगाई भत्ते (dearness allowance) की गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है। AICPI का यह इंडेक्स मई 2025 में 0.5 पर्सेंट बढ़कर 144 पर पहुंच गया है और इससे पहले पिछले तीन महीने में इंडेक्स में तेजी देखी गई है। मार्च 2025 में यह 143, अप्रैल में 143.5 और मई 2025 में अब यह 144 पर आ गया है।
कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
सुत्रो के मुताबिक अब जून में यह इंडेक्स 144.5 पर पहुंच गया तो ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) का 12 महीने का एवरेज करीब 144.17 पहुंच गया है। इसे वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले का यूज करते हुए इसे एडजस्ट किया जाता है तो स हिसाब से डीए रेट 58.85 पर्सेंट पहुंच जाता है। इस हिसाब से देखें तो यूपी सरकार (UP government) जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 59 पर्सेंट कर सकती है।
कैसे तय होता है महंगाई भत्ता
AICPI आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते (DA Hike In July) को केलकुलेट किया जाता है। महंगाई भत्ता ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के 12 महीने के एवरेज के आधार पर निर्धारित किया जाता है। महंगाई भत्ते में अब जो बढ़ोतरी की जाएगी, वो जुलाई से प्रभावी होगी, लेकिन आमतौर इसकी घोषणा दिवाली के आस-पास की जाती है।
कब होगी जुलाई के डीए की घोषणा
बीते आंकड़ो पर गौर करें तो पिछले सालों में सरकार ने ऐसे रिवीजन फेस्टिव पीरियड के करीब सितंबर या अक्टूबर में अनाउंसमेंट किए हैं। इस साल भी उम्मीद है कि इसकी घोषणा दिवाली के पास की जा सकती है।
यह बढ़ौतरी इसलिए भी खास है, क्योंकि यह सातवें वेतन आयोग (seventh pay commission) के तहत यह महंगाई भत्ते में फाइनल बढ़ोतरी हो कसती है, क्योंकि सातवें वेतन आयोग की अवधि 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रही है। सरकार ने आठवें वेतन आयोग (8th cpc updates) की घोषणा इस साल के शुरुआत में ही कर दी है और उम्मीद है कि इसे 1 जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है।