DA Hike in July 2025 :इस महंगाई के जमाने में कर्मचारी ताक लगाए डीए बढ़ौतरी का इंतजार कर रहे हैं। अब इसी बीच यूपी के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यूपी के कर्मचारियों को जुलाई में मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA Hike Updates) में बंपर बढ़ौतरी हो सकती है। आइए खबर में जानते हैं कि अगर कर्मचारियों के डीए में संशोधन होता है तो इससे कर्मचारियों की सैलरी पर क्या प्रभाव पड़ सकता है।
मार्च में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद अब यूपी के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत डीए मिल रहा है। हालांकि इससे कर्मचारी थोड़े नाखूश थे, लेकिन इस बार कर्मचारी जुलाई के DA में कुछ ज्यादा बढ़ोतरी की आस लगा रहे हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) का ऐलान जल्द ही होने वाला है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
कैसे होता है डीए का केलकुलेशन
केंद्रीय कर्मचारियों के DA (DA of central employees) में इस बार 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। अभी फिलहाल कर्मचारियों का DA 55 प्रतिशत है। ऐसे में यह 55 प्रतिशतत से बढ़कर 58 फीसदी हो सकता है।
डीए का कैलकुलेशन 12 महीनों की महंगाई दर और एक निर्धारित फॉर्मूले के के आधार पर निर्धारित किया जाता है। श्रम ब्यूरो (Labour Bureau) के मुताबिक, जून 2025 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू यानी औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All-India CPI-IW) 1 अंक बढ़कर 145 पर आ गया है।
कितना बढ़ सकता है डीए
अब हाल ही में श्रम ब्यूरो (Labour Bureau) ने जून 2025 का CPI-IW यानी औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़ा जारी किया है, जो 145 पर रहा है। वहीं, जुलाई 2024 से जून 2025 तक के 12 महीनों का औसत इंडेक्स 143.6 पर आ गया है।
इस आंकड़ो के आधार पर डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। डीए में इस बढ़ौतरी (DA Hike Updates ) से देश के करीब एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। जैसे ही केंद्रीय कर्मचारियों को यह फायदा मिलेगा।
उसके बाद कुछ समय बाद यूपी के कर्मचारियों (UP Employees DA Hike)के लिए भी इसकी घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि यह ऐलान आमतौर पर दीपावली के आसपास की जाती है और इस बार भी अक्टूबर या नवंबर में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
क्या पड़ेगा कर्मचारियों की सैलरी पर प्रभाव
डीए में बढ़ोतरी का सीधा असर कर्मचारियों की सैलरी (Salary of employees)और पेंशनर्स की पेंशन पर पड़ता है। उदाहरण के लिए जैसे कि अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 40,000 रुपये है और DA 58 प्रतिशत होने पर उनका मासिक DA राशि 22,000 रुपये से बढ़कर 23,200 रुपये हो जाएगी।
यानी देखा जाए तो हर महीने कर्मचारियों की सैलरी में 1,200 रुपये का इजाफा हो सकता है और साथ ही DA की बढ़ोतरी से ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) जैसे अन्य भत्तों में भी बढ़ौतरी हो सकती है, जिससे कर्मचारियों कर आय थोड़ी और बढ़ जाती है।
इस बार की डीए में बढ़ौतरी इसलिए भी खास है , क्योंकि मार्च 2025 में DA में केवल 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जो पिछले सात सालों में सबसे कम थी।
