DA Hike in July 2025 : सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले ही सरकार डीए में बढ़ोतरी होने का ऐलान कर सकती है, जिससे 1.2 करोड़ कर्मचारियों (DA Hike in July 2025) को राहत मिलेगी। महंगाई भत्ते में इस इजाफे से कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से जूझने में मदद मिलेगी। आइए नीचे जानते हैं महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा।
वैसे तो महंगाई भत्ते में हुए इजाफे का ऐलान सरकार की ओर से साल में दो बार किया जाता है। एक बार फरवरी-मार्च और दूसरी बार सितंबर-अक्टूबर में किया जाता है, जिसे जनवरी और जुलाई से लागू कर दिया जाता है। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली से पहले गुड न्यूज मिल सकती है। उम्मीद की जा रही है कि वर्तमान में चल रहे सातवें वेतन आयोग के तहत कम से कम एक और DA (Dearness Allowance) मिल सकती है।
कितना बढ़ सकता है डीए
ACIPI के आंकड़ों के अनुसार गौर करें तो योगी सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike in July 2025) में जुलाई 2025 में 3 से 4 परसेंट के इजाफे के आसार है। इस साल मार्च में 2 परसेंट की हाइक के साथ मौजूदा DA रेट 55 परसेंट है। जनवरी में 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते से कर्मचारी थोड़े नाखूश थे, लेकिन अब की बार कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ी हुई है। बता दें कि DA (dearness allowance) सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि DR पेंशनर्स को मिलता है।
इतनी बढ़ेगी सैलरी
महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद 58 फीसदी पर पहुंच जाएगा। जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 25000 रुपये है तो उसका मंथली महंगाई भत्ता 13750 रुपये बनता है। महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह रकम 14500 रुपये हो जाएगी।
ऐसे होता है महंगाई भत्ते (DA) का केलकुलेशन
बता दें कि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़ो के आधार पर मजदूरों के लिए महंगाई भत्ते की गणना की जाती है। AICPI-IW इंडेक्स देश के 88 औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से जुटाए रिटेल कीमतों के आधार पर जारी होता है।
हर महीने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से जुड़े श्रम ब्यूरो की ओर से इसकी जानकारी दी जाती है कि मजदूरों के लिए महंगाई कितनी बढ़ी या कम हुई है और फिर इसी के आधार पर महंगाई भत्ते (dearness allowances) को तय किया जाता है।
डीए केलकुलेट करने का फॉर्मूला
दरअसल, मार्च 2025 में महंगाई का मीटर AICPI-IW 143 पर था, जो जून तक बढ़कर 145 पर पहुंच गया है। इस हिसाब से महंगाई भत्ते (DA Hike Updates ) में तीन से चार परसेंट की बढ़ौतरी दिख रही है। सरकार पिछले 12 महीनों के CPI-IW डेटा के औसत और वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग के तहत जो फॉर्मूले बताए गए हैं, उसके आधार पर DA का कैलकुलेशन होता है।
महंगाई भत्ता (प्रतिशत) = [(12-महीने का औसत CPI-IW – 261।42) ÷ 261।42] × 100
बता दें कि यहां 261.42 सातवें वेतन आयोग (seventh pay commission) के तहत माना गया टाइम बेस है।
क्या कह रहे CPI-IW इंडेक्स के आंकड़े
अब हाल ही में मई 2025 तक के लिए 145 CPI-IW डेटा जारी हुआ है। श्रम मंत्रालय (Ministry of Labor) के मुताबिक, कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए रिटेल महंगाई मई 2025 में कमर होकर 2.84 परसेंट और 2.97 परसेंट पर रह गई है, जो अप्रैल में 3.5 परसेंट से ज्यादा है। CPI-AL और CPI-RL दोनों घटकर 1305 और 1319 अंक रह गए, इससे पता चलता है कि ग्रामीण मुद्रास्फीति में गिरावट है।
हालांकि CPI-AL और CPI-RL का यूज सीधे तौर पर महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन (Calculation of dearness allowance) के लिए नहीं किया जाता है, लेकिन ये व्यापक मुद्रास्फीति के रुझान को दर्शाता हैं जो CPI-IW में भी दिखाई दे सकते हैं। अगर आने वाले महीनों में CPI-IW ऐसे ही बना रहता है या फिर मामूली रूप से बढ़ता है, तो सरकार महंगाई भत्ते में 3-4 परसेंट की बढ़ौतरी कर सकती है, जिससे महंगाई भत्ता 58 परसेंट या 59 परसेंट हो जाएगा ।