DA Hike in UP : सरकार हर साल DA में 2 बार संशोधन करती है। सरकार की ओर से पहली बढ़त जनवरी और दूसरी जुलाई से प्रभावी होती है। अब हाल ही में जुलाई के डीए को लेकर आंकड़े आ गए हैं। जिसके अनुसार इस बार कर्मचारियों के डीए (UP Employees DA ) में 3% तक इजाफा दिखाई दे रहा है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में भी बंपर उछाल आ सकता है।
यूपी कर्मचारियों ओर पेंशनर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते को बढ़ाने को लेकर तैयारी कर ली है। अगर यूपी कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो इससे यूपी (DA Hike IN UP )के तकरीबन 12 लाख कर्मचारियों को हर महीने ज्यादा सैलरी का फायदा मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं कि डीए बढ़ौतरी का ऐलान कब तक हो सकता है।
कितने कर्मचारी होगे लाभान्वित
जैसे ही डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो इससे 12 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार की ओर से की गई पहली बढ़ोतरी जनवरी में हो चुकी है और जुलाई में अभी तक इजाफा नहीं किया गया है। इस वजह से कर्मचारी यह कयास लगा रहे हैं कि बढ़ोकरी दिवाली के आस-पास हो सकती है।
क्यों 3 प्रतिशत बढ़ेगा डीए
अब बात यह आती है कि आखिर महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी क्यों की जा रही है। दरअसल, आपको बता दें कि सरकार जल्द ही 8वां वेतन आयोग लागू कर सकती है। इसलिए सरकार इससे पहले सातवें वेतन आयोग (7th cpc updates) को सक्रिय कर रही है। इस साल महंगाई में कमी आई है। इसलिए, यही लग रहा है कि बढ़ोतरी 3 प्रतिशत तक हो सकती है।अगर 3 प्रतिशत डीए बढ़त का ऐलान होता है तो यूपी कर्मचारियों का डीए बढ़कर 58 प्रतिशत तक हो जाएगा।
कैसे होता है डीए का केलकुलेशन
सरकार हर महीने CPI-IW के आधार पर देखती है कि महंगाई में कितना इजाफा हुआ है। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती है, उसी हिसाब से DA हाइक (DA Hike Updates) का अनुपात निर्धारित किया जाता है। हम एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर CPI-IW के अनुसार पिछले 6 महीनों में महंगाई 5 प्रतिशत बढ़ी है तो सरकार डीए में 5 प्रतिशत तक इजाफा करेगी।
इतनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
अगर यूपी कर्मचारियों के डीए (DA for UP employees) में 3 प्रतिशत बढ़ौतरी होती है तो एंट्री लेवल कर्मचारी को बेसिक सैलरी मिलने के साथ ही हर साल 6480 रुपये ज्यादा मिलेंगे। वहीं, अगर किसी कर्मचारी की तनख्वाह 18000 है तो पहले उसे अतिरिक्त महंगाई भत्ता 9900 रुपये मिलता था जो अब बढ़ जाएगा और बढ़कर 10440 रुपये तक हो जाएगा।