दिवाली से पहले एक तरफ हरियाणा के लाखों कर्मचारियों पेंशनरों को नायब सिंह सैनी सरकार ने डीए के साथ बोनस की सौगात दी है ! वही दूसरी तरफ चंडीगढ़ प्रशासन ने भी अपने कर्मचारियों को बोनस के साथ महंगाई भत्ते का गिफ्ट दिया है !
आदेश के अनुसार, चंडीगढ़ प्रशासन ने छठे वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया है ! नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी ! ऐसे में जुलाई से सितंबर का एरियर भी मिलेगा ! प्रशासन ने सभी विभागों और प्रबंधकों को इस नए आदेश से अवगत करा दिया है !
ये बढ़ोतरी सिर्फ यू.टी. चंडीगढ़ के उन कर्मचारियों के लिए है ! जो केंद्रीय मापदंडों के अनुसार महंगाई भत्ता प्राप्त कर रहे हैं ! महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी केंद्रीय पैटर्न के तहत होगी ! तो चलिए जानते हैं और अधिक जानकारी इस बारे में विस्तार से….
Employees Salary Dearness Allowances – एड-हॉक बोनस का भी ऐलान
चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर तदर्थ बोनस ( गैर-उत्पादकता लिंक्ड बोनस ) देने का निर्णय लिया है ! यह बोनस केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत दिया जाएगा !
चंडीगढ़ प्रशासन के अनुसार, भारत सरकार ने ग्रुप सी में केंद्र सरकार के कर्मचारी और समूह बी में सभी अराजपत्रित कर्मचारियों को गैर-उत्पादकता लिंक्ड बोनस यानी एड-हॉक बोनस के लिए राष्ट्रपति ने मुहर लगाई है ! एड-हॉक बोनस के भुगतान की गणना की अधिकतम सीमा सात हजार रुपए मासिक होगी !