8th pay commission : देश में इस समय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी और भत्त दिए जा रहे हैं। कर्मचारयों के लिए महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट सामने आया है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता इस बार बदल जाएगा। कर्मचारियों को इस बदलाव से काफी प्रभाव होगा।
केंद्रीय सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की जा चुकी है। परंतु, अब तक इसका गठन नहीं हुआ है। इसी बीच कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट भी सामने आया है। दरअसल कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ा बदलाव होने वाला है।
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग
कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग को लेकर अपडेट आ रहे हैं कि इसको देरी से लागू किया जा सकता है। कर्मचारियों को जनवरी 2026 में नए वेतन आयोग का लाभ दिया जाना है। परंतु, इसके क्रियान्वन में देरी हो सकती है। इसी के चलते अब केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) और पेंशनधारकों (Pensioners) की सैलरी और उनको मिलने वाले भत्तों में संशोधन की संभावना है।
क्या होगा महंगाई भत्ते में बदलाव
फिलहाल कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। 8वें वेतन आयोग में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता शून्य जीरो कर दिया जाएगा। नया वेतन आयोग लागू होते ही महंगाई भत्ते (Dearness allowance) की गणना दोबारा शून्य से शुरू की जाएगी।
महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में होगा मर्ज
फिलहाल कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। यह जनवरी 2026 तक (DA) 61 फीसदी तक पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा है। अगल नया वेतन (Dearness allowance) आयोग लागू होता है तो उसके बाद नियमानुसार कर्मचारियों को मिलने वाला DA भी शून्य (0) करके बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा। 8वें वेतन आयोग के बाद भी यही होगा।
किस आधार पर होगा मर्ज
कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग (New Pay commission) में फिलहाल की जरूरतों और महंगाई को देखते हुए बेसिक सैलरी को संशोधित किया जाएगा। 8वें वेतन आयोग में महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी (Basic Salary Merger) में जोड़ा जा सकता है। महंगाई भत्ता 50% या उससे ज्यादा होने पर नए वेतन आयोग में जोड़ने का प्रावधान पहले था।
इस बार भी सरकार केवल 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते को मर्ज कर बेसिक सैलरी में इजाफा कर सकती है। यानी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये से बढ़कर 27 हजार रुपये कम से कम हो सकती है। समय के अनुसार महंगाई रह गई अलग से।
कैसे की जाएगी महंगाई भत्ते की गणना
अगर महंगाई भत्ता जीरो हो जाता है तो आगे की गणना महंगाई के अनुसार ही की जाएगी। अगर महंगाई भत्ता (DA) जीरो होता है तो नए वेतन आयोग के लागू होने के छह महीने बाद महंगाई के आंकड़ों के आधार पर आगे की गणना होगी और महंगाई भत्ते में संशोधन होते हुए सैलरी में संशोधन होता जाएगा।
