Dearness Allowance : केंदीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि इन सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कोई बदलाव नहीं होगा… जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
सरकारी बैंकों के कर्मचारियों को अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2025 के लिए महंगाई भत्ते (DA) में कोई बढ़ोतरी नहीं मिलेगी। भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association) ने घोषणा की है कि इस अवधि के लिए महंगाई भत्ता 54.74% पर ही रहेगा। यह दर 11वें वेतन समझौते और 8वें संयुक्त नोट के आधार पर तय की गई है। इस फैसले से कर्मचारियों को महंगाई से राहत नहीं मिल पाएगी। (Employees News)
Consumer Price Index का औसत 9480 रहा-
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के एक सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि अप्रैल, मई और जून 2025 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) का औसत 9480 रहा है। चूंकि पिछली तिमाही का औसत भी यही था, इसलिए बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) की दर में कोई बदलाव नहीं होगा। यह आंकड़ा 1960 के आधार वर्ष के अनुसार निर्धारित किया गया है-
तीन महीनों के सीपीआई के आंकड़े-
अप्रैल 2025 का CPI: 9433.49
मई 2025 का CPI: 9466.36
जून 2025 का CPI: 9532.10
तीनों महीनों का औसत CPI: 9480
यह CPI 782 स्लैब्स (slabs) के बराबर है और पिछले तिमाही की संख्या भी 782 स्लैब्स थी।
इसका सीधा असर यह होगा कि अगस्त से अक्टूबर 2025 तक बैंक कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 54.74% पर स्थिर रहेगा।
आने वाले महीनों में बढ़ोतरी संभव-
अखिल भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने बैंक कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की गणना के संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, डीए की गणना (DA Calculation) करते समय दशमलव के तीसरे अंक के बाद की संख्याओं को छोड़ दिया जाएगा। यह निर्देश उन सभी बैंकों (banks) पर लागू होगा जिन्होंने अभी तक 12वां वेतन समझौता या आठवां संयुक्त नोट लागू नहीं किया है। हालांकि महंगाई भत्ता अभी नहीं बढ़ा है, लेकिन आने वाली तिमाही में CPI के आंकड़ों के आधार पर इसमें बढ़ोतरी हो सकती है।