dearness allowance : उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आई है 14 लाख कर्मचारियों की अब मौज हो जाएगी। महंगाई भत्ते (DA Hike july 2025) में चार फिसदी का इजाफा होना तय हो गया है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ सैलरी बढ़ोतरी पर भी मुहर लग गई है। आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को नए वेतन आयोग का लाभ मिलने से पहले महंगाई भत्ते पर तगड़ा लाभ मिलने जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से लगातार कर्मचारियों के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही जनवरी 2025 का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था अब जुलाई 2025 के महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी आ रही है।
उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत फिलहाल 55% महंगाई भत्ता (dearness allowance news) दिया जा रहा है जो बढ़कर 59% हो जाएगा। यानी अब डीए में चार प्रतिशत की और बढ़ौतरी हो सकती है। महंगाई भत्ते बढ़ोतरी की सैलरी में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी।
क्या होता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ता (DA hike july 2025) कर्मचारियों को बेसिक सैलरी के हिसाब से दिया जाता है। सरकार की ओर से वेतन आयोग का गठन करके एक बार सैलरी तय कर दी जाती है, जिसके बाद कर्मचारियों को समय के हिसाब से वास्तविक सैलरी मिलती रहे। इसके लिए महंगाई भत्ता (DA latest news) बनाया गया है।
हर 6 महीने में महंगाई भत्ते का संशोधित किया जाता है, पहले बढ़ोतरी जनवरी से लागू होती है तो दूसरी डीए बढ़ोतरी (UP DA hike) जुलाई महीने से लागू होती है।
कर्मचारियों को उनके वास्तविक सैलरी दिलाने के लिए महंगाई भत्ता बहुत जरूरी होता है, आज के समय में कर्मचारियों की सैलरी में बात करें तो 55% हिस्सा महंगाई भत्ते का बन चुका है।
इन आंकड़ों ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की तय
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़े सामने आ गए हैं। 6 महीने में से 5 महीने के आंकड़े आ गए हैं, जिसके अनुसार महंगे होते में बढ़ोतरी तय हो चुकी है। पिछले 12 महीने का औसत निकाल कर देखा जाएगा।
पिछले तीन महीने से महंगाई बढ़ती आ रही है। फिलहाल महंगाई भत्ते (DA hike 2025) का आंकड़ा 57% से अधिक जा चुका है और जून के आंकड़े आने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है किए हैं करीब 59% पहुंच जाएगा, जिससे डीए में 4% की बढ़ोतरी लगभग कंफर्म हो चुकी है।
सैलरी पर पड़ेगा क्या प्रभाव
महंगाई भत्ते (dearness aalowance) बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी पर भी प्रभाव पड़ेगा। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (basic salary hike) 18000 रुपए प्रति महीना है तो उसकी सैलरी में 4 प्रतिश महंगाई भत्ता बढ़ने से सीधे-सीधे 720 रुपए प्रति महीने का इजाफा होगा।
सालाना इजाफा की बात करें तो इसमें 8640 प्रतिवर्ष का इजाफा होगा जो कि महंगाई से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (UP govt employees news) के लिए कारगर सिद्ध होगा। उत्तर प्रदेश के 14 लाख कर्मचारियों के अलावा चार लाख के पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा। सरकार जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है।