Dearness Allowance Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल हाल ही में आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी… जिसके चलते कर्मचारियों की सैलरी में 1200 रुपये का इजाफा होगा-
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली से पहले महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है। जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए DA में 3% की वृद्धि होने की संभावना है। वर्तमान में DA 55% है, जो बढ़कर 58% हो सकता है। इस फैसले से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
बता दें कि महंगाई भत्ता हर छह महीने में दो बार तय किया जाता है। इसका कैलकुलेशन 12 महीनों की महंगाई दर और एक निर्धारित फॉर्मूले के आधार पर तय किया जाता है। श्रम ब्यूरो (Labour Bureau) के अनुसार, जून 2025 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू यानी औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All-India CPI-IW) 1 अंक बढ़कर 145 पर पहुंच गया है। दरअसल, जनवरी 2025 में सरकार ने DA में सिर्फ़ 2 फीसदी की बढ़ोतरी की, जिससे यह 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया। उस समय केंद्रीय कर्मचारियों में निराशा देखने को मिली थी।
3 प्रतिशत बढ़ सकता है DA-
श्रम ब्यूरो (Labour Bureau) ने जून 2025 के लिए औद्योगिक श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) जारी किया है, जो 145 पर पहुंच गया है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक के 12 महीनों का औसत इंडेक्स 143.6 हो गया है। इन आंकड़ों के आधार पर, महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे लगभग एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) को लाभ होगा। इस बढ़ोतरी की आधिकारिक घोषणा आमतौर पर दीपावली के आसपास, यानी अक्टूबर या नवंबर में होने की संभावना है।
कर्मचारियों और पेंशनर्स पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनभोगियों की पेंशन में सीधे तौर पर वृद्धि होती है। उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी (employees) की मूल सैलरी 40,000 रुपये है और महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो जाता है, तो उनकी मासिक DA राशि 22,000 रुपये से बढ़कर 23,200 रुपये हो जाएगी। इस तरह, महंगाई भत्ता बढ़ने से उनकी कुल आय बढ़ जाती है।