Delhi Porsche Area : राजधानी दिल्ली तेजी से विकसित होता हुआ बड़ा महानगर है। यहां पर कई इलाकों में बेहतरीन और लग्जरी आवासीय सुविधा भी उपलब्ध हैं, जिसकी वजह से यहां पर कई बड़े बड़े बिजनेसमैन और कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी रहते हैं। दिल्ली में कई पॉर्श इलाके हैं। यहां पर प्रॉपर्टी की कीमतें इतनी ज्यादा है कि हर किसी के लिए घर खरीदना आसान नहीं है। चलिए जानते हैं दिल्ली के पॉर्श इलाकों में घरों की कीमत क्या है।
राजधानी दिल्ली में खुद का घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन यहां पर पिछले कई सालों से रियल एस्टेट बाजार में तगड़ा उछाल है, जिसकी वजह से प्रॉपर्टी की कीमतें सातवें आसमान पर जा पहुंची है। ऐसे में यहां पर हर किसी के लिए घर खरीदना आसान नहीं है। दिल्ली में बड़े-बड़े बिजनेसमैन रहते हैं। ये लोग दिल्ली की लग्जरी लाइफ़स्टाइल को अफोर्ड कर सकते हैं। राजधानी दिल्ली में कई पॉर्श इलाके हैं,जहां प्रॉपर्टी की कीमतें (Delhi Property Rates) करोड़ में है। चलिए जानते हैं दिल्ली के किस इलाके में सबसे ज्यादा बिजनेसमैन रहते है।
बता देंगे दिल्ली के कई एरिया फोर्स इलाकों में आते हैं दिल्ली का लूटियस जन एक ऐसा इलाका है, जहां पर एक वर्ग फुट प्रॉपर्टी की कीमत (Delhi Property Price)
काफी ज्यादा है। दिल्ली का यही इलाका सबसे पॉर्श इलाकों (Delhi Porsche Area) में से गिना जाता है। इस एरिया में कई अरबपति और बड़े-बड़े बिजनेसमैन के घर है। यहां गौतम अडानी से लेकर लक्ष्मी मित्तल तक कई भारतीय अरबपति और करोड़पति के बंगले बने हुए हैं। इसके अलावा भी कई करोड़पतियों ने यहां पर अपनी लग्जरी घर बनाए हुए हैं। यहां पर मिडिल क्लास के लिए खुद का घर खरीदना आसान बात नहीं है।
गौतम अडानी
गौतम अडानी (Gautam Adani) देश के टॉप बिजनेसमैन में गिने जाते हैं। यह कई बड़ी कंपनियों के मालिक हैं और आए साल कई करोड़ में इनका टर्नओवर होता है। आज यह कई करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। गौतम अडानी के समूह ने साल 2020 में दिल्ली के लुटियंस (Delhi Lutyens)एरिया में 1000 करोड रुपए का बांग्ला सिर्फ 400 करोड रुपए में लिया था। बता दें कि यह शानदार बंगला भगवानदास रोड पर स्थित है।
उस समय इस बंगले की बोली लगी थी और गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह ने इसे बेहद ही कम कीमत में खरीद लिया। यह बंगला आदित्य एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड का था। गौतम अडानी का यह बंगला 3.4 एकड़ में फैला हुआ है। इस बंगले को 25000 वर्ग फुट है। गौतम अडानी के बंगले में 7 बेडरूम 6 लिविंग रूम, डाइनिंग रूम के अलावा एक स्टडी रूम है और 7000 वर्ग फुट में स्टाफ काउंटर भी बनाया गया है। इस बंगले में फूलों वाले पौध लगाए गए हैं और चारों तरफ हरियाली है।
लक्ष्मी मित्तल
लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal)एक बड़े उद्योगपति हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी के मालिक हैं। लक्ष्मी मित्तल एक भारतीय नागरिक होने के साथ ही ब्रिटिश नागरिक भी हैं। क्योंकि इनकी ब्रिटेन में काफी ज्यादा प्रॉपर्टी हैं। लक्ष्मी मित्तल ने कई बड़े महानगरों और शहरों में अपनी प्रॉपर्टी खरीदी हुई है। लक्ष्मी मित्तल ने साल 2005 में दिल्ली के लुटियंस इलाके में एक बड़ा और आलीशान बंगला (Luxurious Bungalow) खरीदा था। उसे समय लक्ष्मी मित्तल ने इस बंगले को खरीदने के लिए 31 करोड रुपए खर्च किए थे
विजय शेखर
विजय शेखर (Vijay Shekhar) एक बड़े उद्योगपति हैं। इन्होंने पेटीएम का देशभर में विकास किया है। इन्होंने पेटीएम बनाया, जिससे डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिला। पिछले कुछ सालों में पेटीएम का तेजी से विकास हुआ है, जिसकी वजह से विजय शेखर की संपत्ति भी तेजी से ही बड़ी है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति विजय शेखर ने दिल्ली के लुटियंस में एक बेहद आलीशान बंगला खरीदा है। इस बंगलो का नाम थे। गोल्फ लिंक बंगला (Golf Link Bungalow) है उन्होंने इस बंगले को खरीदने के लिए बीएससी करोड रुपए खर्च किए थे यह बंगला उन 1000 बांगो में से एक है जो 3000 एकड़ में फैले हैं
सुनील वचानी
बड़े बिजनेसमैनों की लिस्ट में सुनील वचानी (Businessman Sunil Vachani) का भी नाम आता है। यह प्रॉपर्टी डील डिक्सन टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। इनके पास कई करोड़ की संपत्ति है। एक रिपोर्ट के अनुसार सुनील वचानी ने दिल्ली के लुटियंस इलाके (Delhi Porsche Area) में 170 करोड रुपए का एक बंगला खरीदा है। इन्होंने यह बंगला गौतम अडानी की प्रॉपर्टी नीलामी में खरीदा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस बंगलो का सौदा दिल्ली में अब तक की सबसे महंगी अचल संपत्तियों में गिना जाता है।
नवीन जिंदल –
नवीन जिंदल (Naveen Jindal) फिलहाल एक सांसद है और एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं। जिंदल परिवार का बिजनेस में बहुत बड़ा नाम रहा है। जिंदल परिवार से सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला है। नवीन जिंदल दिल्ली के लुटियंस इलाके (Delhi Lutyens area) में सबसे महंगी संपत्ति खरीदने वाले दूसरे मालिक हैं। उनके बंगले की कीमत 120 से 150 करोड रुपए के बीच है जो की एक बहुत बड़ा और आलीशान बंगला है।