Delhi Metro : देश की राजधानी दिल्ली में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सरकार कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। लगातार यहां नई मेट्रो लाइन बनाई जा रही है। अब दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) दिल्ली में नया मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस नई मेट्रो लाइन पर 8 नए स्टेशनों को निर्माण किया जाएगा। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।
दिल्ली की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। यहां पर नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही नए नए शहर भी डेवलेप किए जा रहे हैं। अब दिल्ली वालों के लिए एक और अच्छी खबर है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) राजधानी में नया मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी कर रहा है।
बता दें कि फेज 4 में निर्माणाधीन 3 मेट्रो कॉरिडोर (New Metro Corridor) का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। तीन अन्य स्वीकृत कॉरिडोर पर काम शुरू होना बाकी है। इस बीच फेज 5 की मेट्रो परियोजनाओं को लेकर भी सक्रियता बढ़ गई है। इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने फेज 5A में युगे युगीन भारत म्यूजियम भूमिगत मेट्रो स्टेशन (Yug-Yug-Bharat Museum Underground Metro Station) के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नए मेट्रो कॉरिडोर को बनाने में आएगी 206.5 करोड़ की लागत –
इस भूमिगत मेट्रो स्टेशन (underground metro station) का निर्माण 206.5 करोड़ की लागत से किया जाएगा। सेंट्रल विस्टा परियोजना (Central Vista Project) के मद्देनजर इस स्टेशन का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। यह भूमिगत मेट्रो स्टेशन फेज 5A के इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर का हिस्सा होगा। फेज 5 में 18 मेट्रो कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है। जिनकी लंबाई 206.5 किलोमीटर होगी।
2 भोगों में पूरा किया जाएगा मेट्रो कॉरिडोर का काम –
इस परियोजना को 2 भागों में बांटकर पूरा किया जाएगा। इसके तहत इन तीनों कॉरिडोर का निर्माण फेज 5ए में 11 हजार 150 करोड़ की लागत से प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। इसकी कुल लंबाई 15.8 किलोमीटर होगी, जिसमें एयरोसिटी-एयरपोर्ट टर्मिनल (Aerocity-Airport Terminal)-1, तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज और इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम (सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर) शामिल हैं। इनमें पहली दो परियोजनाएं फेज 4 में निर्माणाधीन स्वर्ण रेखा (तुगलकाबाद-एयरोसिटी) की विस्तार परियोजना है।
भूमिगत बनाया जाएगा नया मेट्रो कॉरिडोर –
वहीं, इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर (Indraprastha-RK Ashram Corridor) फेज 4 की इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ (ग्रीन लाइन) का विस्तार परियोजना है। यह कॉरिडोर पूरी तरह से भूमिगत होगा और इसकी लंबाई 9.5 किलोमीटर होगी। इस कॉरिडोर पर 8 स्टेशन होंगे, जिसमें एक युगे युगिन भारत म्यूजियम मेट्रो स्टेशन भी शामिल है। नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में युगे युगिन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय बनाया जाना है, जो सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने फेज 5A के तीनों कॉरिडोर की परियोजनाओं की समीक्षा की है और इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में रखा जा सकता है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर (Indraprastha-RK Ashram Corridor) और इसके अन्य स्टेशनों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर पर बनाए जाएंगे 8 स्टेशन –
बता दें कि इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर पर आठ नए मेट्रो स्टेशनों (New Metro Stations) का निर्माणकिया जाएगा। इस लिस्ट में भारत मंडपम, बड़ौदा हाउस, इंडिया गेट, न्यू कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरियट बिल्डिंग, सेंट्रल सेक्रेटेरियट, युगे युगीन भारत संग्रहालय, शिवाजी स्टेडियम और आरके आश्रम है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		