Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेलवे में सफर करने वालो के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब जल्द ही दिल्ली एनसीआर में रेलवे लाइन पर नया अंडरब्रिज (Delhi new underbridge) बनाया जा रहा है। इस अंडरब्रिज के निर्माण के लिए फाटक बंद हो चुके हैं और इसके लिए काम शुरू किया जा चुका है। आइए खबर में जानते हैं कि ये अंडरब्रिज किस रेलवे लाइन पर बनाया जाने वाला है।
दिल्ली एनसीआर में अब जल्द ही नया अंडरब्रिज बनाया जाने वाला है और अंडरब्रिज के निर्माण के लिए फाटक बंद कर दिया गया है। ये अंडरब्रिज रेलवे लाइन पर बनाया जाने वाला है और इस दौरान लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की एडवाइज दी गई है। ऐसे में आइए खबर मे जानते हैं कि ये अंडरब्रिज (new underbridge in delhi) किस रेलवे लाइन पर बनाया जाने वाला है।
रेलवे के माध्यम से होगा अंडरब्रिज का निर्माण
दरअसल, आपको बता दें कि पालम व दिल्ली कैंट के बीच से जो दिल्ली रेवाड़ी रेलवे लाइन (Delhi Rewari Railway Line) गुजर रही है, उस पर बने क्रासिंग पर अब राहगीरों व वाहन चालकों को बार बार फाटक के गिरने पर ट्रेन के गुजरने का वेट नहीं करना होगा। रेलवे के माध्यम से यहां पर अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
यहां एक नोटिस भी चिपकाया गया है। नोटिस के मुताबिक यहां पर आज से ही अंडरब्रिज का निर्माण (construction of underbridge) शुरू हो रहा है। इस वजह से यहां पर आज से ही इस फाटक को आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे ऑप्शन रास्ते का यूज करें।
दिल्ली रेवाड़ी रूट पर ट्रेनों का आवागमन
जैसे ही अंडरब्रिज का निर्माण हो जाता है तो इसके बाद दिल्ली कैंट वासियों को साध नगर राजनगर या उपनगरी द्वारका की ओर आने में कोई परेशानी नहीं होगी। खासकर प्रहलादपुर गांव व आसपास मौजुद एयरफोर्स कालोनी के लोग बेरोकटोक उपनगरी द्वारका की तरफ जा सकेंगे। अभी फिलहाल दिल्ली रेवाड़ी रूट पर ट्रेनों (Trains on Delhi Rewari route) का आवागमन बहुत ज्यादा होता है और खासकर बिजी समय में ट्रेनों की आवाजाही पूरे इलाके के यातायात को बाधित कर देती है।
लंबे समय से मांग कर रहे क्षेत्रवासी
डेली पैसेंजर एसोसिएशन के महासचिव का कहना है कि यह क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग कर रहे थे कि यहां अंडरब्रिज का निर्माण (construction of underbridge) किया जाए। इसका फायदा क्षेत्र में रहने वाली लाखों लोगों की आबादी होगा। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष का कहना है कि अब बस रेलवे से हमारी यह मांग है कि यह निर्माण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
