Delhi Railway Station : भारतीय रेलवे से जुड़ी हुई अनोखी बातें अब तक आपने सुनी होगी। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश राजधानी दिल्ली के उन 6 गुमनाम रेलवे स्टेशनों के बारे में जिनका नाम स्वयं दिल्ली में रहने वाले भी नहीं जानते होंगे। आइए खबर में जानते है राजधानी दिल्ली के इन 6 गुमनाम रेलवे स्टेशनों के बारे में विस्तार से।
रेलवे को परिवहन का सबसे बड़ा साधन माना जाता है। गरीब से लेकर अमीर आदमी भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में ट्रेन का सहारा लेना सही मानता है। भारतीय रेलवे के अंदर वैसे तो अनेकों ट्रेन स्टेशन आते हैं जिनकी सताई दूर-दूर तक फैली हुई है लेकिन क्या आप जानते हैं देश की राजधानी दिल्ली के उन रेलवे स्टेशनों (Delhi Railway Stations) के बारे में जिनके नाम गुमनाम है। जी हां, दिल्ली के इन रेलवे स्टेशनों के नाम खुद दिल्ली में रहने वाले लोगों को भी नहीं पता है।
ये है दिल्ली के 6 गुमनाम रेलवे स्टेशन जो आपको चौंका सकते हैं-
पटेल नगर रेलवे स्टेशन
पश्चिम दिल्ली में स्थित पटेल नगर रेलवे स्टेशन (Patel Nagar Railway Station) कई लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के लिए स्टॉपेज है। पास में मेट्रो कनेक्टिविटी होने के बावजूद लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं।
शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन
शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन (Shakurbasti Railway Station) मालगाड़ियों और कुछ पैसेंजर ट्रेनों के लिए प्रमुख है। यहां एक बड़ा रेलवे यार्ड भी है, जहां ट्रेनों का रखरखाव होता है।
सागरपुर रेलवे स्टेशन
दक्षिण पश्चिम दिल्ली में बसा सागरपुर रेलवे स्टेशन एक छोटा सा स्टेशन (Sagarpur Railway Station) है जो कुछ लोकल रूट्स के लिए उपयोग में लाया जाता है, लेकिन आम लोग इसके बारे में कम ही जानते हैं।
सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन
दिल्ली के प्रसिद्ध रेलवे स्टेशनों (famous railway stations of delhi) के बीच सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन (Sarai Rohilla Railway Station) नाम शायद कम ही सुना होगा, लेकिन यह स्टेशन राजधानी की ट्रेन सिस्टम में अहम भूमिका निभाता है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सराय रोहिल्ला स्टेशन का डिस्टेंस 4 किलोमीटर का है। यहां सबसे पास का मेट्रो स्टेशन शास्त्री नगर है।
सेवा नगर रेलवे स्टेशन
लोधी कॉलोनी के करीब स्थित सेवा नगर रेलवे स्टेशन (Seva Nagar Railway Station) उत्तर रेलवे जोन के तहत आता है। यहां सबसे पास का मेट्रो स्टेशन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम है।
घेवरा रेलवे स्टेशन
घेवरा रेलवे स्टेशन पश्चिमी दिल्ली में (Ghevra Railway Station) मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन ग्रीन लाइन पर मौजूद मुंडका इंड्रस्टियल मेट्रो स्टेशन और घेवरा मेट्रो स्टेशन के काफी नजदीक है। इस रेलवे स्टेशन पर कुल 3 प्लेटफॉर्म हैं।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		