Delhi News : दिल्ली सरकार महानगर को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए कई तरह के बड़े कदम उठा रही है। बता दें कि अब महानगर को 3 राज्यों के 3 बड़े शहरों (New Railway Line in Delhi) के साथ कनेक्ट किया जाएगा। यहां पर नई रेल लाइन बिछाई जाने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
अब दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि अब दिल्ली (Delhi News) को कई बड़े शहरों से कनेक्ट किया जाने वाला है। इसकी वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है और रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को भी यात्रा करने में कम समय लगेगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
इन जिलों को होगा लाभ
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से महज 80 किलोमीटर दूर बसे हरियाणा के जिला नूंह को उम्मीदों के पंख लगने वाले हैं। बता दें कि अब मेवात क्षेत्र में भी ट्रेन (New Train Route in Delhi) दौड़ने वाली है। वहीं केंद्र सरकार ने 50 साल से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है और इसको मान लिया है। नई रेल लाइन बिछाने के लिए 2,500 करोड़ की राशि रेलवे को जारी कर दी गई है।
यहां पर बिछेगी नई रेलवे लाइन
दिल्ली से सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका से अलवर तक नई रेल लाइन को बिछाने की तैयारी की जा रही है। ये रेल लाइन 104 किलोमीटर लंबी रहने वाली है। इसके तहत सात नए स्टेशन (New Metro Station in Delhi) का निर्माण होने वाला है। दरअसल, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत देश के अति पिछड़े 115 जिलों की पहचान दी जा रही है। नूंह भी इन्हीं जिलों में से एक रहने वाली है। इसे विकसित जिला बनाया जा रहा है।
पहले नूंह को जाना जाता था इस नाम से
नूंह को पहले मेवात के नाम से जाना जाता था। इसके बाद 2005 में गुरुग्राम से अलग हो जाने के बाद इसको एक अलग जिला बनाया गया था। यह जिला इतना पिछड़ा है कि मेट्रो और वंदे भारत जैसी ट्रेन के जमाने में भी यहां के लोग अभी रेल नेटवर्क (rail network in Delhi) से नहीं जुड़ पाए हैं। अब इस क्षेत्र के निवासियों का सपना साकार होने वाला है। नई रेल लाइन तीन साल में बिछाई जाएगी। प्रोजेक्ट से जुड़ी कई और जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने की तैयारी हो रही है।
इस समय हुई थी रेल लाइन की मांग
पिछले बजट में मोदी सरकार ने नायाब सैनी सरकार की सिफारिश पर इस योजना को मंजूरी प्रदान कर दी ई है। केंद्र सरकार ने सर्वे कराया था। वहीं पहली बार 1971 में इस रेल लाइन (rail Line) की मांग को किया गया था। गुड़गांव के तत्कालीन सांसद ने इस क्षेत्र के लिए रेलवे लाइन की मांग को सामने रखा था।
दिसंबर 2024 में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट के सांसद धर्मबीर सिंह ने मेवात में रेल लाइन नहीं होने की बात को उठाया जा रहा था। गुड़गांव (rail Line in Gurugram) सीट से सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री ने भी यही मांग को दोहराया था।
ये होगा नई रेल लाइन का रूट
नई रेल लाइन के लिए बजट जारी होने की वजह से मेवात में खुशी और जश्न का माहौल बन रहा है। नई रेल लाइन बनने की वजह से यहां के लोगों की यात्रा और भी आसान होने वाली है। नई रेल लाइन (new railway line) के तहत दिल्ली से अलवर को वाया सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका जोड़ने की प्लानिंग की जा रही है।
नई रेल लाइन बनने की वजह से जिले का विकास और तेज गति से होने वाला है। यहां के लोगों के पास रोजगार (new railway line in Delhi) के मौके बढ़ने वाले हैं। नई रेल लाइन 2028 तक बनाने की तैयारी हो रही है। इस रेल लाइन का निर्माण हो जाने से मेवात सीधे दिल्ली से कनेक्ट होने वाला है।
