Delhi AQI :दिल्ली में हवाओं का रूख जहरीला होता जा रहा है। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर आ गया है, जिसके चलते लोगों का यहां पर खुली हवा में सांस ले पाना भी मुश्किल हो रहा है। कई जिलों में तो AQI 400 (Delhi AQI) के पार पहुंच गया है। इसके लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के AQI के बारे में।
दिल्ली की हवा अभी जहरीली बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक में दिल्ली की वायु का स्तर बेहद खराब हो गया है। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली में हवा का रूख जहरीला होने के चलते लोगों को मास्क पहनने की एडवाइजरी जारी की है। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के मौसम (Delhi AQI Updates) के बारे में।
किन जिलों में कितना रहा AQI
दिल्ली में इस जहरीली हवा के चलते एनसीआर की स्थिति पहले से कहीं ज्यादा गंभीर हो गई है। नोएडा में AQI 524 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, गाजियाबाद में 424 AQI (AQI in Ghaziabad) और ग्रेटर नोएडा में AQI 466 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, यूपी के अन्य प्रमुख शहरों में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। लखनऊ में AQI (AQI in Lucknow) 264 रिकॉडर्ढ किया गया है और देहरादून में 154 मध्यम स्तर पर रिकॉर्ड किया गया है।
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स
वहीं, दिल्ली के बवाना इलाका में सबसे अधिक प्रदूषण देख गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 447 रिकॉर्ड किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। वजीरपुर डिपो में एक्यूआई 412 दर्ज किया गया। प्रदूषण के मामले में यह शहर दूसरे नंबर पर रहा है। आनंद विहार न्यू दिल्ली का एक्यूआई 455 रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में एक्यूआई 400 के बना हुआ है।
किस वर्ष सबसे कम रहा प्रदूषण
बीते 8 सालों के आंकड़ों को देखें तो वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi’s Air Quality Index) में इस साल बड़ी राहत देखी गई है, जहां जनवरी 2025 से नवंबर 2025 के बीच औसत AQI 8 सालों में सबसे कम रहा है, अगर 2020 के लॉकडाउन साल को छोड़ दिया जाए तो इस साल AQI सबसे कम रिकॉर्ड किया गया है।
सफदरगंज समेत इन हिस्सों में कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि सफदरगंज का अधिकतम तापमान (Safdarjung’s maximum temperature) 24.3 रिकॉर्ड किया गया है और न्यूनतम तापमान 57 रिकॉर्ड किया गया है। ठीक ऐसे ही पालम में अधिकतम तापमान 22.6 रिकॉर्ड किया गया है और न्यूनतम तापमान 7.6 रिकॉर्ड किया गया है। लोदी रोड अधिकतम 24.4 और न्यूनतम 5.8 दर्ज किया गया। ऐसे ही आर्यनगर का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
