Delhi Best Clubs :बहुत से लोग राजधानी दिल्ली में नाईटलाइफ का मजा लेना चाहते हैं। अगर आप भी दिल्ली में नाइटलाइफ का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो आज हम आपको दिल्ली के फेमस क्लबों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप अपने दोस्तों के साथ रात 3 बजे तक पार्टी का मजा ले सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली के इन नाइटक्लब (Delhi Best Clubs) के बारे में।
वैसे तो दिल्ली में नाइटलाइफ का मजा लेने के लिए कई फेमस क्लब मौजुद हैं। कई ऐसे क्लब है, जहां आप रात 3 बजे तक पार्टी कर सकते हैं और दोस्तों के साथ नाइटलाइफ का मजा ले सकते हैं। दिल्ली के ये नाइटक्लब (Delhi Best Clubs) पार्टी और एंटरटेनमेंट के लिए बेहतरीन हैं। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली में ऐसे नाइटक्लब कौन से हैं।
प्लेबॉय क्लब भी है टॉप पर
दिल्ली के मशहुर नाइटक्लब में प्लेबॉय क्लब (playboy club in delhi) का नाम भी शामिल है। ये दिल्ली का एक मशहूर नाइट क्लब है, जो शानदार माहौल और जोश से भरी पार्टियों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। दिल्ली के इस नाइटक्लब में शाम को भी खूब भीड़ देखने को मिलती है। इस क्लब में आप दोस्तों के साथ रात 3 बजे तक पार्टी कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस नाइटक्लब में आप टेस्टी खाना, धमाकेदार म्यूजिक और शानदार माहौल का मजा भी ले सकते हैं।
किट्टी सू भी है पॉपुलर नाइटक्लब
दिल्ली का एक पॉपुलर नाइट क्लब किट्टी सू (Popular Night Club Kitty Su) है। दिल्ली के इस क्लब में शानदार क्लबिंग एक्सपीरियंस ले सकते हैं और ये जगह बेहतरीन संगीत के लिए भी खूब जानी जाती है। किट्टी सू एक ऐसा क्लब है जिसे डीजे मैग की दुनिया के सिर्फ 100 क्लबों की सूची में जोड़ा गया है। यह क्लब पार्टी प्रेमियों के बीच काफी पॉपुलर है। इस वजह से ये नाइटक्लब दिल्ली के सबसे बेहतरीन नाइट क्लबों (Best nightclubs in Delhi) में से एक जाना जाता है।
द इलेक्ट्रिक रूम में लें नाइटआऊट का मजा
इसके अलावा आप चाहे तो दिल्ली के लोधी में मौजुद द इलेक्ट्रिक रूम (The Electric Room) में जा सकते हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों और लाइव संगीत के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इसके साथ ही दिल्ली में कई ऐसे नाइट क्लब भी हैं जो युवाओं को लुभाती है। दिल्ली के इस क्लब में पार्टी, डांस और म्यूजिक का शानदार एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
लिट बार एंड रेस्टोरेंट में करें विजिट
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 3 (Greater Kailash 3 in Delhi) में मौजुद लिट बार एंड रेस्टोरेंट नाइटआउट के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां का स्मोकी बार, हल्की लाइट और सिंपल डेकोरेशन लोगों को बेहद पसंद आता है। कॉन्टिनेंटल और इटालियन फूड खाने में भी खूब टेस्टी होता है और खासतौर पर ‘गोट पनीर बॉल्स’ और ‘पोर्क बेली बाओ’ म्यूजिक भी माहौल बना देता है।
देश का सबसे पुराने और प्रतिष्ठित क्लबों की बात करें तो वे दिल्ली जिमखाना क्लब (Delhi Gymkhana Club) है। इस जिमखाना क्लब को 3 जुलाई 1913 को खोला गया था और बाद में इसका नाम बदलकर दिल्ली जिमखाना क्लब रखा गया।
