Delhi Best Clubs : वैसे तो दिल्ली एनसीआर एक भीड़भाड़ वाला शहर है और यहां पर रात को भी सड़कों पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है। यहां पर नाइटलाइफ भी युवाओं के बीच काफी फेमस है। अगर आप भी दिल्ली की नाइटलाइफ का मजा लेना चाहते हैं तो आज हम आपको दिल्ली के बेस्ट क्लब (Delhi Best Clubs) के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप दोस्तों के साथ पार्टी का मजा ले सकते हैं।
अगर आप भी दिल्ली में नाइटलाइफ का मजा लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। दरअल, वैसे तो दिल्ली एनसीआर में नाइटलाइफ का मजा लेने के लिए कई फेमस क्लब हैं, लेकिन आज हम आपको दिल्ली (Delhi Best Clubs) के ऐसे क्लब के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आप दोस्तों के साथ रात भर पार्टी का मजा ले सकते हैं।
दिल्ली का प्लेबॉय क्लब (Playboy Club of Delhi)
दिल्ली का प्लेबॉय क्लब बेस्ट नाइटक्लब (Playboy Club of Delhi) माना जाता है। दिल्ली का ये क्लब शानदार माहौल के लिए जाना जाता है। दिल्ली का ये क्लब युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है और यहां देर रात तक युवाओं का जमावड़ा देखने को मिलता है। इस क्लब में रात 3 बजे तक पार्टी की जा सकती है। इसके साथ ही आप यहां खाना, धमाकेदार म्यूजिक और शानदार माहौल का मजा ले सकते हैं।
दिल्ली के द इलेक्ट्रिक रूम (Electric Room in Delhi)
आप चाहे तो दिल्ली के द इलेक्ट्रिक रूम (The Electric Room in Delhi) में भी विजिट कर सकते हैं, जो दिल्ली के लोधी में मौजुद है। दिल्ली का ये क्लब अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों और लाइव संगीत के तौर पर जाना जाता है। इसके अलावा दिल्ली में कई ऐसे नाइट क्लब हैं जो युवाओं को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं। इसके साथ ही यहां पार्टी, डांस और म्यूजिक का शानदार अनुभव मिलता है।
लिट बार एंड रेस्टोरेंट
इसके साथ ही दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 3 (Greater Kailash 3 in Delhi) में मौजुद लिट बार एंड रेस्टोरेंट नाइटआउट के लिए बेहतरीन जगह है। इस जगह का स्मोकी बार, हल्की लाइट और सिंपल डेकोरेशन लोगों को बेहद पसंदीदा होता है। कॉन्टिनेंटल और इटालियन फूड बहुत ज्यादा टेस्टी होता है और खासतौर पर ‘गोट पनीर बॉल्स’ और ‘पोर्क बेली बाओ’ म्यूजिक भ माहौल को खुशमिजाज बना देता है।
दिल्ली जिमखाना क्लब में करें विजिट
आप नाइटआउट का मजा लेने के लिए दिल्ली जिमखाना क्लब (Delhi Gymkhana Club) में विजिट कर सकते हैं। ये क्लब भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित क्लबों में से एक माना जाता है और इस क्लब की स्थापना 3 जुलाई 1913 को इंपीरियल दिल्ली जिमखाना क्लब के नाम से हुई थी। जिसके बाद इसका नाम बदलकर दिल्ली जिमखाना क्लब रखा गया था।
