Delhi Cheapest Market : सर्दियों के मौसम के आगाज के साथ ही कई लोग सर्दियों के कपड़ों की खरीददारी के लिए शापिंग का प्लान करते हैं। अगर आप भी इन दिनों शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको इस खबर में दिल्ली (Delhi Cheapest Market) के ऐसे बाजारों के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप सस्ते में सर्दियों के कपड़ों की शापिंग कर सकते हैं।
ठंड बढ़ने के साथ ही अब लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में सर्दियों के मौसम में लोगों के पास सर्दियों के कलेक्शन ऑप्शन भी कम होते हैं। ऐसे में अगर आप भी दिनों सस्ते और स्टाइलिश कपड़ों की खरीददारी का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको इस खबर में दिल्ली के टॉप मार्केट (Best Markets In Delhi) के बारे में बताने वाले है, जहां से आप सस्ते में शापिंग कर सकते हैं।
जनपथ बाजार में करें शापिंग
दिल्ली का जनपथ बाजार (Janpath Market in Delhi) लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। दिल्ली के इस मार्केट में आपको कई तरह के कपड़े, ज्वेलरी और हैंडीक्राफ्ट देखने को मिलेंगे। आप दिल्ली के इस मार्केट से कम कीमत में जैकेट, स्वेटर और हुडी 300 रुपये में खरीद सकते हैं।
दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट
सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market In Delhi) के बारे में कौन नहीं जानता है। दिल्ली की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध मार्केट सरोजनी नगर मार्केट है, जहां आपको कम दामों में फैशनेबल कपड़े मिल जाते हैं। इस मार्केट की खास बात यह है कि यहां पर आपको 50 रुपये से 300 रुपये में कपड़े मिल जाते हैं।आप दिल्ली के इस मार्केट में महिलाओं के लिए ट्रेंडी टॉप, ड्रेस, जींस और स्कर्ट खरीद सकते हैं।
पालिका बाजार भी है शानदार
आप चाहे तो शापिंग के लिए दिल्ली के पालिका बाजार (Delhi Municipal Market) में विजिट कर सकते हैं, जो कनॉट प्लेस के अंडरग्राउंड में मौजुद है। आप दिल्ली के इस मार्केट में सस्ते दामों में सर्दियों के कपड़े मिलेंगे। इस मार्केट में महिलाओं के लिए 500 रुपये में हुडी और लेदर जैकेट खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां गर्म सूट, कुर्ती, पैंट और अन्य कपड़े खरीद सकते हैं।
लाजपत नगर भी है बेस्ट
दिल्ली के लाजपत नगर (Lajpat Nagar market in Delhi) में मौजुद लाजपत नगर भी बेहद शानदार है। आप दिल्ली के इस मार्केट में विंटर कलेक्शन बेहद कम कीमत में देख सकते हैं। दिल्ली के इस मार्केट में आप ऊनी शॉल, थर्मल वियर, स्वेटर और कार्डिगन 300-500 की रेंज में मिल जाएंगे।
