Expressway Update : देश के कई हिस्सों में इस समय में नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब एक एक्सप्रेसवे का जनता लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे का एलिवेटेड सेक्शन ओपन हो गया है और इस एक्सप्रेसवे (Expressway Updates) के चलने से लोगों को ट्रैफिक जाम में राहत मिलेगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
देशभर में इस समय में नए-नए एक्सप्रेसवे की सौगात दी जा रही है। अब एक ओर एक्सप्रेसवे तैयार हो गया है। इस एक्सप्रेसवे (Expressway News) पर वाहन धर्राटा भरने को तैयार है और इसके पूरी तरह शुरू होने से लोगों के ईंधन की बचत भी होगी और साथ ही सड़क सुरक्षा में सुधार जैसे कई फायदे मिलेंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
चार चरणों में पूरा होगा एक्सप्रेसवे का काम
हम इस खबर में देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Dehradun-Delhi Expressway Updates) की बात कर रहे हैं। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में तकरीबन 13,000 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है ओर इस एक्सप्रेसवे का काम चार चरणों में पूरा किया जाना है। इस एक्सप्रेसवे के पहले चरण में अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) तक का काम पूरा होगा और दूसरा चरण ईस्टर्न पेरिफेरल से सहारनपुर बाईपास तक बनाया जाएगा और तीसरा सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर तक निर्मित किया जाएगा।
इसके चौथे और अंतिम चरण में गणेशपुर से आशारोड़ी तक पूरा किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि सभी चरणों का काम तकरीबन पूरा हो चुका है और अब सिर्फ आखिरी स्तर के छोटे-छोटे काम तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।
बरसाती नदी के ऊपर बना एलिवेटेड सेक्शन
जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) ने बारिश और बाढ़ जैसी स्थिती पर गौर करते हुए एक्सप्रेसवे में एक 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड सेक्शन बनाने का प्लान बनाया है। एक्प्रेसवे (Dehradun-Delhi Expressway News) का यह हिस्सा डाटकाली से गणेशपुर तक पूरा फैला हुआ है।
वहीं, दूसरी ओर बरसाती नदी के ऊपर जो 12 किमी लंबे एलिवेटेड सेक्शन (elevated section) बना हुआ है, वहां अब छह लेन में ट्रैफिक चल रहा है। जबकि बरसात के समय में पहले तीन लेन ओपन कर दी गई थी। इसके साथ ही यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए पूरी सड़क पर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी दी गई है।
क्या है NHAI का मकसद
इस प्रोजेक्ट के पीछे NHAI का मकसद यह है देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Dehradun-Delhi Expressway) को यातायात के लिए दिसंबर 2025 तक ओपन कर दिया जाना चाहिए। जैसे ही ये प्रोजेक्ट पूरी तरह से चालू हो जाता है तो इससे दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा, जिसमे अभी फिलहाल 5 से 6 घंटे लगता है।
आधुनिक तकनीक से लैस होगा ये एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे (New Expressway Updates) के बन जाने से यात्रियों को तेज तथा सुविधाजनक यात्रा तो मिलेगी ओर साथ ही पर्यावरण-अनुकूल भी रहेगा। इस एक्सप्रेसवे में वाइल्डलाइफ कॉरिडोर, ग्रीन बेल्टऔर एलिवेटेड स्ट्रक्चर जैसी सुविधाएं का फायदा भी वाहनचालकों को मिलेगा और आसपास के पर्यावरण भी बेहतर रहेगा। यह एक्सप्रेसवे सिग्नलिंग, लाइटिंग और चौड़ी लेन जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस होगा। इस हिसाब से देखें तो यह एक्सप्रेसवे देश की सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई मजबूती देगा।
