Delhi Govt Update :दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए हाल ही में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल दिल्ली सरकार ने दिल्ली (Delhi Govt News) के लोगों के लिए दिवाली का तोहफा जारी कर दिया है। बता दें कि अब दिल्ली को इन तीन शहरों से कनेक्ट करने के लिए एसी बस की सेवा शुरू होने वाली है।
दिल्ली सरकार ने शहर में अब एक बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। बता दे कि अब दिल्ली को तीन शहरों से जोड़ने के लिए एसी बस (AC Bus Facilities in Delhi) की सुविधा मिलने वाली है। इसकी वजह से लोगों को यात्रा करने में काफी आसानी होगी और आना-जाना काफी ज्यादा सुगम हो जाएगा। खबर में जानिए इस बारे में पूरी जानकारी।
50 एसी बसों की होगी शुरुआत 
अयोध्या, कटरा या उदयपुर की यात्रा अब और भी ज्यादा सुगम और सस्ती होने वाली है, क्योंकि दिल्ली सरकार इन स्थानों तक आरामदायक लंबी दूरी की यात्रा प्रदान करने के लिए 50 एसी बसें (AC Bus Facilities) शुरू करने की तैयारी कर रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही शुरू होने वाली बसों (Bus Facilities) को विशेष रूप से मध्यम से लंबी दूरी के मार्गों के लिए डिजाइन किया जाएगा।
आने वाले चरण में मिलेगी ये सुविधा 
उम्मीद लगाई जा रही है कि इसका पहला चरण आगामी महीनों (Bus Facilities in Delhi) में शुरू होने वाला है। इसकी शुरुआत सीमित संख्या में बसों से होगी और फिर बाद में इसको बढ़ाया जाएगा। अधिकारी ने नए वोल्वो बेड़े के लंबे मार्ग (Delhi Bus Facilities) के बारे में बताया है कि ‘लंबे मार्ग चार्जिंग बुनियादी ढांचे के मामले में चुनौतियां पेश करने वाला है। इस वजह से फिलहाल योजना ऐसी दूरी के भीतर परिचालन करने की है, इसका प्रबंधन आसानी से किया जा सकता है।
यहां पर चलाई जाएगी एसी बसें
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि परिवहन विभाग अयोध्या (Bus From Ayodhya to delhi) (लखनऊ के रास्ते 656 किमी), कटरा (684 किमी) और उदयपुर (660 किमी) जैसे प्रमुख स्थलों के लिए 50 प्रीमियम वोल्वो बसों की शुरुआत (Delhi Bus Facilities) के साथ लंबी दूरी की यात्रा में बदलने के लिए तैयारी कर रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाले समय में और अधिक स्थानों को जोड़े जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।
बाकी बसों से कम होगा किराया
परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ‘यात्रियों की सुविधा और सामर्थ्य इस परियोजना के केंद्र में है।’ हालांकि, किराये (Bus Rent for Ayodhya to delhi Bus) का सटीक विवरण अभी तक तय नहीं किया गया है, हालांकि अधिकारियों ने आश्वासन दे दिया है कि किराया निजी बस संचालकों द्वारा वसूले जाने वाले किराये से काफी कम होने वाला है। अधिकारी (Delhi News) ने जानकारी देते हुए बताया कि चार्जिंग संबंधी बाधाओं की वजह से मौजूदा अंतरराज्यीय इलेक्ट्रिक बसें फिलहाल 245 से 250 किलोमीटर के रूट तक ही सीमित रहने वाली है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		