Weather Forecast : जहां एक ओर देशभर में मानसून की गति धीमी पड़ती नजर आ रही है। वहीं आज दिल्ली में बारिश होने की उम्मीद है। बारिश होने की वजह से दिल्ली में मौसम (Delhi Ka Mausam) करवट लेने वाला है। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाने की उम्मीद है। वहीं यूपी और राजस्थान में भी मौसम करवट बदलने वाला है। खबर में जानिये आज के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय होने वाला है। मानूसन की सक्रियता बढ़ने की वजह से झमाझम बारिश का दौर जारी होने वाला है। आज दिल्ली (Delhi weather) में मानसूनी बारिश होने की उम्मीद है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की उम्मीद है। दिल्ली के अलावा यूपी और राजस्थान के मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर भी हल्की फुल्की बारिश (rain alert) होने के आसार है। आइए जानते हैं आपके राज्य में मौसम कैसा रहने वाला है।
देशभर में दिखेगा मानसून का प्रभाव-
देश के कई हिस्सों में मानसून का प्रभाव देखने को मिलने वाला है। दिल्ली एनसीआर समेत आस पास के हिस्सों में लगातार बारिश होने की उम्मीद है। बारिश (Delhi weather News) होने की वजह से मौसम कूल रहने वाला है। हालांकि, ठीक इसके उलट यूपी समेत कई राज्यों में मानसून कमजोर पड़ता दिख रहा है। इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास होने की उम्मीद है।
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम-
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से मौसम मेहरबान रहने वाला है। पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन एक या दो बारिश (Rain In Delhi) होने की संभावना लगाया जा रहा है। बारिश होने की वजह से तापमान में कमी देखने को मिल रही है, इससे लोगों को राहत मिली है।
दिन में लगा रहेगा बादलों का आना जाना-
इसके अलावा, आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी दिल्ली से सटे आसपास के क्षेत्रों में आज भी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। एनसीआर (Delhi NCR Weather) के अधिकांश क्षेत्र में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। दिन में बादलों का आना जाना लगा रह सकता है।
पूर्वी यूपी में होगी झमाझम बरसात-
जहां एक ओर पश्चिमी यूपी में लगातार बारिश दर्ज की जा रही है तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के कमजोर होने की वजह से उमस देखने को मिलने की संभावना लगाई जा रही है। दिन में तेज धूप (Rain Alert) खिल रहने वाली है। इसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश हो लेकर जारी अलर्ट-
इस दौरान मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज से मौसम ने करवट लेने वाला है। आने वाले 72 घंटों में कई जिलों में हल्की बारिश (Today weather forecast) देखने को मिल सकती है। हालांकि, कुछ जिलों में गरज-चमक देखी जाने की उम्मीद है। 21 अगस्त से यूपी में कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।
उत्तराखंड के ऐसा रहेगा मौसम-
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसम काफी मेहरबान रहने वाला है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश (Heavy rain alert) देखी जाने की संभावना है। बारिश को लेकर कुछ जिलों में अलर्ट भी घोषित किया गया है।
राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम-
राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने वाला है। पिछले कुछ दिनों में कम बारिश होने की वजह से लोगों को तेज धूप और गर्मी (Today weather news) का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं।