new metro line : दिल्ली एनसीआर तेजी से विकसित होता हुआ क्षेत्र है। दिल्ली में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। अब मेट्रो नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सरकार नई-नई मेट्रो लाइन बिछ रही है। दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज़ है। दिल्ली में इस रूट पर अब नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। चलिए जानते हैं कब शुरू होगा निर्माण कार्य।
दिल्ली एनसीआर में मेट्रो के विस्तार का काम तेजी पर है। सरकार कई बड़े मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। एनसीआर में कई शहरों को मेट्रो की सुविधा देने के लिए अब नई मेट्रो लाइन (new metro line) बिछाई जाएगी। इससे सफर आसान होगा और इसके साथ ही दिल्ली की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
बता दें कि द्वारका से खड़कीदौला टोल प्लाजा (Khadki Daula Toll Plaza) के पास नहीं मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इस परियोजना की फीजिबिलिटी रिपोर्ट अगले महीने तैयार की जाएगी। जिसमें यह कंफर्म होगा कि इस रूट पर मेट्रो शुरू करने से यात्रियों की संख्या कितनी होगी और कितने लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी।
यहां बनेगा नया मेट्रो स्टेशन –
इस नई मेट्रो लाइन के बनने से न केवल दिल्ली द्वारका एक्सप्रेसवे और न्यू गुरुग्राम को लाभ मिलेगा बल्कि अलवर के यात्रियों को भी एनसीआरसीसी जुड़ने का बेहतर ट्रांसपोर्ट साधन मिल जाएगा। रीजनल रैपिड ट्रांजिस्टर सिस्टम के तहत खिड़कीदौला मैं एक मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा जो अलवर के काफी नजदीक है इस रूट पर फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रहीहै
PWD की बैठक –
गुरुग्राम में हाल ही में हुई PWD की बैठक में केंद्रीय योजना, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इस मेट्रो रूट का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में इफको चौक तक मेट्रो (Delhi Metro) है, वहीं दिल्ली में द्वारका तक मेट्रो है। अब द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) और न्यू गुरुग्राम के लोगों के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी की आवश्यकता है।
नए मेट्रो स्टेश बनने से होगा ये फायदा –
द्वारका से खेड़कीदौला के बीच मेट्रो (Delhi Metro) सुविधा और नए मेट्रो स्टेशन बनने से क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी। इससे गुरुग्राम और दिल्ली में घर तलाशने वालों को नई और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ स्थान मिलेगा। यह विकास रियल एस्टेट परिदृश्य को भी नई दिशा दे सकता है।
लोहिया वर्ल्डस्पेस के डायरेक्टर पीयूष लोहिया ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) कॉरिडोर का विकास रियल एस्टेट परिदृश्य को नई दिशा दे सकता है। यह परिवर्तन केवल घर खरीदारों या निवेशकों के लिए ही नहीं, बल्कि छोटे व्यवसायों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अवसर लेकर आएगा।
Elite Pro Infra के डायरेक्टर वीरेन मेहता ने कहा कि यशोभूमि मेट्रो लाइन पर खेड़कीदौला से एयरपोर्ट (airport) मेट्रो, गुरुग्राम के प्रमुख आवासीय और वाणिज्यिक स्थलों को दिल्ली के साथ जोड़कर कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। यह कॉरिडोर यात्रा के समय को कम करने और यातायात की भीड़ को कम करने में सहायक होगा।
