Delhi Metro : दिल्ली एनसीआर में मेट्रो की कोई कमी नहीं है। यहां पर मेट्रो स्टेशन पर हर रोज हजारों लोगों की तादाद में भीड़ देखी जाती है। अब हाल ही में DMRC की ओर से दिल्ली मेट्रो के विस्तारीकरण को लेकर एक प्लान तैयार किया गया है। DMRC के प्लान के तहत अब दिल्ली के 32 मेट्रो स्टेशनों के एक्सटेंशन (Delhi Metro extension) की योजना बनाई गई है। आइए खबर में जानते हैं कि किन मेट्रो स्टेशन को एक्सटेंड किया जाएगा।
दिल्ली एनसीआर में मेट्रो की सुविधा को ओर भी सुविधाजनक बनाने के लिए DMRC ने एक प्लान तैयार किया है। नोएडा में मेट्रो यात्रा को सुगम बनाने के लिए डीएमआरसी की ओर से 32 मेट्रो स्टेशनों को एक्सटेंशन (Delhi Metro Updates) किया जाने वाला है। मेट्रो स्टेशन की लंबाई बढ़ाने से यात्रियों को अधिक असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
इन 32 मेट्रो स्टेशनों पर होगा प्लेटफॉर्म का एक्सटेंशन
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( Delhi Metro Rail Corporation) ने भीड़ वाले 32 मेट्रो स्टेशन के एक्सटेंशन की तैयारी शुरू कर दी है। इससे स्टेशनों पर भीड़ ज्यादा होने पर भी असुविधा कम होगी। DMRC के अनुसार, जिन 32 स्टेशनों के एक्सटेंशन (Delhi Metro Extension) की योजना सरकार की ओर से बनाई गई है, उन स्टेशनों में नोएडा में पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन सेक्टर-15, 16, 18, गोल्फ कोर्स और नोएडा सिटी सेंटर को शामिल  किया गया है।
ठीक इसी तरह लाइन 4 यमुना बैंक से आनंद विहार के बीच पूर्वी दिल्ली पर पड़ने वाले लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार और प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन को भी इसमे जोड़ा गया है। इसके साथ ही अन्य स्टेशन है, जहां पर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की क्षमता बढ़ाने के लिए काम किया जाने वाला है।
इतनी आएगी लागत
मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि इसमें कुल 5.71 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है। मेट्रो (Delhi Metro Updates) ने इन स्टेशनों का काम करने के लिए टेंडर प्रोसेस भी जारी कर दिया गया है। जैसे  ही इसका काम शुरू होता है तो उसके बाद इसे पूरा होने में एक साल का समय तो लगता दिख रहा है।
उम्मीद है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर में इसका काम शुरू होगा। बता दें कि ये वो स्टेशन है, जहां से हर रोज हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं। इन स्टेशनों पर पीक आवर्स में लंबी कतारें लगती हैं। बता दें कि ये ब्लू लाइन पर मेट्रो के सबसे व्यस्त कॉरीडोर में से एक है, जहां से रोजाना 3.50 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।
यात्रियों को मिलेंगे ये लाभ
डीएमआरसी के अनुसार, प्लेटफॉर्म विस्तार (Delhi Metro platform extension)  से यात्रियों को लाभ मिलने के साथ ही बढ़ती हुई मेट्रो राइडरशिप की फ्यूचर में जरूरतों को भी ध्यान में रखा गया है। इससे भीड़ कम होने के साथ ही धक्का-मुक्की और दुर्घटनाओं के जोखिम भी कम होंगे। अधिकारी का कहना है कि जैसे ही टेंडर का प्रोसेस पूरा होता है तो उसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 
मेट्रो पर चढ़ना उतरना होगा आसान
अगर विस्तारिकरण से प्लेटफार्म (Delhi metro platform) की लंबाई बढ़ती है तो इससे मेट्रो पर चढ़ना उतरना भी पहले से कहीं आसान होगा। इससे लोगों को ज्यादा भीड़ होने से भी राहत मिलेगी। इसके साथ ही पीक आवर्स में होने वाली भीड़ प्रबंधन में भी आसानी होगी। साथ ही भीड़ के चलते ट्रेन में चढ़ने उतरने में भी जो दिक्कतें आती है। वो, पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		