Delhi Metro News : देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। राजधानी में आसपास के कई शहरों में मेट्रो की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए लगातार नई मेट्रो लाइने बनाई जा रही है और नई मेट्रो (new metro) भी शुरू की गई है। इससे लाखों लोगों का सफर आसान हुआ है। अब दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, सरकार दिल्ली की 30 मेट्रो को हाईटेक करने की तैयारी कर रही है। इन मेट्रो में यात्रियों को नई सुविधाएं मिलेंगी। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं –
देश की राजधानी में मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन बोला जाता है। मेट्रो से आए दिन लाखों लोग सफर करते हैं। मेट्रो ने सफर को काफ आसान कर दिया है। एनसीआर में एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचना अब आसान हो गया है। मेट्रो एक सस्ता ट्रांसपोर्ट साधन भी है। अब सरकार मेट्रो के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए नई मेट्रो लाइन बिछा रही है और पुरानी ट्रेनों को हाईटेक करने की तैयारी कर रही है।
पुरानी ट्रेनों में मिलेगी हाईटेक सुविधाएं –
दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब मेट्रो में कई नई (Delhi Metro) सुविधाएं मिलेंगी। दरअसल, सफर को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे अब पुरानी मेट्रो में बदलाव करने वाला है। पुरानी मेट्रो में नई सुविधाएं मिलने से यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। अब पुरानी ट्रेनों का कायाकल्प हो रहा है, जिस कारण वो एडवांस (Metro Advance) हो जाएंगी। इन ट्रेनों में नई हाईटेक ट्रेनों से भी ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के पहले चरण में बनी रेड लाइन (दिलशाद गार्डन से रिठाला) कॉरिडोर की मेट्रो अब हाईटेक हो जाएंगी। यात्रियों को इनमें भी नई ट्रेनों की जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने अपनी पुरानी फेज-1 की लगभग 20 साल पुराने इन कोचों को मिड-लाइफ ओवरहॉल के तहत पूरी तरह से अपग्रेड किया है।
30 ट्रेनों का कायाकल्प –
कुल 30 ट्रेनों का कायाकल्प करके अब नई ट्रेनों (Delhi New Trains) की तरह उसमें मोबाइल, लैपटाप चार्जिंग समेत कई सुविधाएं दी जा रही है। डीएमआरसी (DMRC) अधिकारियों के अनुसार, अब इन पुरानों ट्रेनों को अपग्रेड (Delhi Metro Upgrade) करने के बाद CCTV कैमरे, मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट, पैसेंजर इंफॉर्मेशन बोर्ड, डायनेमिक रूट मैप और आधुनिक फायर डिटेक्शन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। मेट्रो फेज एक की पुरानी ट्रेनों में पहले यह सुविधाएं नहीं थीं।
मेट्रो को किया गया पेंट –
इन ट्रेनों को नया लुक देने के लिए डिब्बों का फर्श नए कंपोजिट मटिरियल से बदला गया है। ड्राइवर केबिन और सैलून का पेंट किया गया है। इलेक्ट्रिकल पैनल को भी आधुनिक रिले सिस्टम से अपग्रेड किया गया है। इससे यात्रियों को सुविधाएं भी मिली हैं आर नई ट्रेन खरीदने की लागत भी बची है। अगले दो से ढाई साल में ब्लू लाइन (Delhi blue line) (नोएडा से द्वारका) कॉरिडोर की 22 ट्रेनों को भी अपग्रेड किया जाएगा।
मेट्रो में होंगे ये बदलाव –
मेट्रो में CCTV कैमरे लगाएं हैं। सीटों के पास मोबाइल/लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट लगाए हैं। डिजिटल रूट मैप के अलावा एलसीडी पैसेंजर इंफॉर्मेशन (LCD Passenger Information)।फायर डिटेक्शन सिस्टम (स्मोक/हीट डिटेक्शन, अलार्म और इमरजेंसी सिस्टम सहित) लगे हैं।
