Delhi Metro News : दिल्ली में अब यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत सड़क मार्गों सहित मेट्रो लाइन (delhi metro line news) बिछाने की तैयारी की जा रही है। अब दिल्ली को जाम रहित बनाने के लिए नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इस पूरी मेट्रो लाइन पर 7 नए स्टेशन बनेंगे। इस मेट्रो लाइन (Delhi Metro Line update) पर 447 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। आइये जानते हैं इस मेट्रो लाइन को बिछाने के बाद कहां कहां कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
देश की राजधानी दिल्ली को अब पूरी तरह से जाममुक्त करने पर सरकार का फोकस है। सरकार दिल्ली में सुगम यातायात के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नई मेट्रो लाइन (Delhi new metro line) बिछाने जा रही है।
इस लाइन पर 7 नए स्टेशन होंगे, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 447 करोड़ रुपये सरकार की ओर से खर्च किए जाएंगे। इस मेट्रो लाइन के बिछने के बाद दिल्ली (delhi news) के जाम वाले इलाकों को पार करना आसान हो जाएगा।
एलिवेटेड कॉरिडोर होगा तैयार
सरकार की ओर से दिल्ली में लाजपत नगर से लेकर अन्य 7 सात जगहों का सफर अब आसान हो जाएगा। साकेत से लाजपत नगर (Saket to Lajpat Nagar metro line) का सफर भी अब आसान होगा। यहां पर एक नए मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। यह एलिवेटेड कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में पूरा होगा, जिसमें करीब 3 साल तक का समय लग सकता है।
इस तरह से बनाए जाएंगे स्टेशन
रेल प्रशासन ने अब दिल्ली में मॉर्डन पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के तहत एक नया मेट्रो लाइन कॉरिडोर (New Metro Line Corridor) बनाने का ऐलान किया है। यह लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक बनाया जाएगा। मेट्रो लाइन के इस रूट पर 7 स्टेशन बनेंगे।
दिल्ली मेट्रो के इस प्रोजेक्ट को रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) अंतिम रूप देगा। RVNL के अनुसार इस रूट पर एलिवेटेड वायडक्ट बनाते हुए 7 स्टेशन बनेंगे। ये स्टेशन एलिवेटेड प्लेटफॉर्म के रूप में होंगे।
यह रहेगा मेट्रो का रूट
नई मेट्रो लाइन (new metro line news) के रूट पर साकेत जी ब्लॉक, पुष्प विहार, साकेत जिला केंद्र, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश-1 (GK-1), एंड्रूज गंज और लाजपत नगर स्टेशन (Lajpat Nagar Station) बनाए जाएंगे।
शुरुआती चरण में इस रूट पर तीन कोच वाली मेट्रो का संचालन किया जाएगा। इस मेट्रो लाइन के स्टेशन (delhi metro station) अन्य मेट्रो स्टेशनों की तुलना में छोटे होंगे। हर स्टेशन करीब 75 मीटर लंबा है।
इतने किलोमीटर होगी लंबाई
दिल्ली में यह नया एलिवेटेड कॉरिडोर (Delhi Elevated Corridor) 7 किलोमीटर से अधिक लंबा होगा, जो लगभग 447 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा। RVNL के अनुसार ये प्रोजेक्ट डीएमआरसी (DMRC) के अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम से मेल खाता है।
इससे दिल्ली में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा। दिल्ली मेट्रो के इस प्रोजेक्ट (Delhi Elevated Corridor Project) को तय समय में पूरा किए जाने का प्रयास होगा।
